ETV Bharat / state

राजकीय दृष्टिबाधित विद्यालय के 21 छात्र हुए बीमार, विद्यार्थियों का आरोप- हॉस्टल में पीने का पानी साफ नहीं मिलता - राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज के छात्र बीमार

बांदा में रविवार को राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज के 21 छात्र बीमार पड़ गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्रों का आरोप है कि उन्हें हॉस्टल में पीने का पानी साफ नहीं मिलता है.

बांदा
बांदा
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 11:06 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 11:33 AM IST

राजकीय दृष्टिबाधित विद्यालय के 21 छात्र हुए बीमार

बांदा: जिले में रविवार को एक दिव्यांग विद्यालय के 21 छात्र अचानक एक साथ बीमार हो गए. इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया और इलाज कराया गया. सभी छात्रों को बुखार के साथ पेटदर्द और सिरदर्द की भी समस्या थी. वहीं, छात्रों ने विद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि विद्यालय के हॉस्टल में पीने का साफ पानी नहीं मिलता. इसके चलते छात्र बीमार हुए हैं. हालांकि, विद्यालय के शिक्षकों ने इस मामले को लेकर कहा कि विद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है और यहां साफ-सफाई की कोई समस्या नहीं है. हालांकि, शिक्षकों ने छात्रों के परिजनों को उनके बीमार होने की जानकारी दी है. इसके बाद कई छात्रों को उनके परिजन घर लेकर चले गए.

बता दें कि पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज महोखर का है. यहां पर रविवार को अचानक विद्यालय के 21 दिव्यांग छात्र बीमार हो गए. सभी छात्रों को बुखार, सिरदर्द और पेटदर्द जैसी शिकायत थी. इसके बाद सभी को विद्यालय की बस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर सभी का उपचार किया गया. उपचार के बाद चिकित्सकों ने इन्हें वापस विद्यालय भेज दिया. वहीं, छात्रों के बीमार होने की जानकारी जब उनके परिजनों को विद्यालय प्रशासन द्वारा दी गई तो कई छात्रों को उनके परिजन घर लेकर चले गए.

अचानक बीमार हुए छात्रों को लेकर एक दिव्यांग छात्र ने बताया कि उसके हॉस्टल में छात्रों के पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था नहीं है. कारण यह है कि विद्यालय के हॉस्टल में जो पानी की टंकी है, उसकी कभी साफ-सफाई नहीं की जाती और इसी के चलते बच्चे बीमार हुए हैं. वहीं, विद्यालय के एक शिक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि विद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाता है और पूरा कैंपस साफ सुथरा है. विद्यालय पर जो आरोप हैं, वह गलत है.

छात्रों की बीमारी के संबंध में जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ आकाश ने बताया कि यहां पर 21 छात्रों को लाया गया था, जिनको बुखार की समस्या थी और उनका उपचार किया गया है. सभी को उपचार के बाद वापस विद्यालय भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: दिव्यांगों और दलितों की छात्रवृत्ति हड़पने वाले कॉलेज संचालकों की 12 करोड़ की संपत्ति जब्त

राजकीय दृष्टिबाधित विद्यालय के 21 छात्र हुए बीमार

बांदा: जिले में रविवार को एक दिव्यांग विद्यालय के 21 छात्र अचानक एक साथ बीमार हो गए. इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया और इलाज कराया गया. सभी छात्रों को बुखार के साथ पेटदर्द और सिरदर्द की भी समस्या थी. वहीं, छात्रों ने विद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि विद्यालय के हॉस्टल में पीने का साफ पानी नहीं मिलता. इसके चलते छात्र बीमार हुए हैं. हालांकि, विद्यालय के शिक्षकों ने इस मामले को लेकर कहा कि विद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है और यहां साफ-सफाई की कोई समस्या नहीं है. हालांकि, शिक्षकों ने छात्रों के परिजनों को उनके बीमार होने की जानकारी दी है. इसके बाद कई छात्रों को उनके परिजन घर लेकर चले गए.

बता दें कि पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज महोखर का है. यहां पर रविवार को अचानक विद्यालय के 21 दिव्यांग छात्र बीमार हो गए. सभी छात्रों को बुखार, सिरदर्द और पेटदर्द जैसी शिकायत थी. इसके बाद सभी को विद्यालय की बस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर सभी का उपचार किया गया. उपचार के बाद चिकित्सकों ने इन्हें वापस विद्यालय भेज दिया. वहीं, छात्रों के बीमार होने की जानकारी जब उनके परिजनों को विद्यालय प्रशासन द्वारा दी गई तो कई छात्रों को उनके परिजन घर लेकर चले गए.

अचानक बीमार हुए छात्रों को लेकर एक दिव्यांग छात्र ने बताया कि उसके हॉस्टल में छात्रों के पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था नहीं है. कारण यह है कि विद्यालय के हॉस्टल में जो पानी की टंकी है, उसकी कभी साफ-सफाई नहीं की जाती और इसी के चलते बच्चे बीमार हुए हैं. वहीं, विद्यालय के एक शिक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि विद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाता है और पूरा कैंपस साफ सुथरा है. विद्यालय पर जो आरोप हैं, वह गलत है.

छात्रों की बीमारी के संबंध में जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ आकाश ने बताया कि यहां पर 21 छात्रों को लाया गया था, जिनको बुखार की समस्या थी और उनका उपचार किया गया है. सभी को उपचार के बाद वापस विद्यालय भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: दिव्यांगों और दलितों की छात्रवृत्ति हड़पने वाले कॉलेज संचालकों की 12 करोड़ की संपत्ति जब्त

Last Updated : Jul 24, 2023, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.