ETV Bharat / state

10 साल की बच्ची का मिला शव, दुष्कर्म की आशंका - बच्ची की हत्या

यूपी के बांदा में बीती रात एक 10 वर्षीय बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में पड़ा मिला. परिजनों ने दुष्कर्म और हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

दुष्कर्म की आशंका
दुष्कर्म की आशंका
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 7:38 PM IST

बांदा: जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह 10 साल की बच्ची का शव झाड़ियों में पड़ा मिला . बच्ची रविवार शाम से लापता थी. मामले में दुष्कर्म और हत्या की आशंका जताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खेत से चारा लाने गई थी बच्ची
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. रविवार शाम 10 साल की बच्ची गेहूं के खेत में चारा निकालने गई थी. देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. बहुत खोजबीन के बाद देर रात खेतों में झाड़ियों के बीच बच्ची का शव पड़ा मिला. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. परिजनों ने मामले में दुष्कर्म और हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने बताया कि बच्ची के कपड़े फटे हुए थे.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि बीती रात एक बच्ची का शव बरामद हुआ है. परिजनों ने हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है. घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है.

बांदा: जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह 10 साल की बच्ची का शव झाड़ियों में पड़ा मिला . बच्ची रविवार शाम से लापता थी. मामले में दुष्कर्म और हत्या की आशंका जताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खेत से चारा लाने गई थी बच्ची
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. रविवार शाम 10 साल की बच्ची गेहूं के खेत में चारा निकालने गई थी. देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. बहुत खोजबीन के बाद देर रात खेतों में झाड़ियों के बीच बच्ची का शव पड़ा मिला. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. परिजनों ने मामले में दुष्कर्म और हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने बताया कि बच्ची के कपड़े फटे हुए थे.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि बीती रात एक बच्ची का शव बरामद हुआ है. परिजनों ने हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है. घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.