ETV Bharat / state

बलरामपुर: 'मिशन शक्ति' अभियान को लेकर क्या बोलीं महिलाएं... - मिशन शक्ति अभियान

महिलाओं और बेटियों को अपनी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक करने के लिए 'मिशन शक्ति' की शुरुआत हुई. इस बारे में महिलाओं से बात की गई. उनका कहना है कि महिला सशक्तिकरण की तरफ सरकार का यह सराहनीय कदम है.

महिलाओं से बातचीत.
महिलाओं से बातचीत.
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 6:08 PM IST

बलरामपुर: प्रदेश भर की महिलाओं को जागरूक, सशक्त, सुरक्षित व स्वावलंबी बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने 'मिशन शक्ति' अभियान को बलरामपुर जिले से शुरू किया. अगले 180 दिनों तक तीन चरणों में चलने वाली इस योजना के जरिए महिला सुरक्षा व स्वावलंबन को लेकर तमाम तरह की कवायद की जानी है.

महिलाओं से बातचीत.

इस योजना में 23 विभागों के समन्वय के साथ-साथ पुलिस विभाग, महिला कल्याण और महिला एवं बाल विकास विभाग मुख्य तौर पर कार्य करेगा. ईटीवी भारत ने इस योजना की लॉन्चिंग के बाद जिले की महिलाओं से बातचीत की. महिलाओं ने इस अभियान की सराहना की. उनका कहना है कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में योगी सरकार का यह बड़ा कदम है.

क्या कहती हैं महिलाएं
जिला समन्वयक के पद पर तैनात राधिका मिश्रा ने बताया कि सीएम योगी की ओर से महिला अपराध को रोकने का यह एक सराहनीय कदम है. नारी सशक्तिकरण और नारी सम्मान के लिए सरकार ने अच्छी पहल की है. उनका कहना है कि सरकार की योजनाओं का लाभ महिलाओं को नहीं मिल पा रहा है, महिलाओं में जागरूकता का अभाव है. इस मिशन के तहत महिलाओं को जागरूक किया जाएगा और वे योजनाओं का भी लाभ ले सकेंगी.

साधना श्रीवास्तव ने बताया कि नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंब का अभियान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा है. देश की महिलाओं, उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबी व रोजगारपरक बनाने के लिए समाज की कुरीतियों पर रोक लगाने की जरूरत है. इसके लिए भ्रूण हत्या, बाल विवाह आदि पर रोक लगाने के लिए सीएम योगी ने पहल की है.

उन्होंने कहा कि प्राचीन सभ्यता के अनुसार महिलाओं को देव तुल्य माना गया है. 'यत्र नारेसु पूज्यंते रमंते तत्र देवता' जैसे मंत्रों से अभिमंत्रित किया गया है, लेकिन आज लोगों की भावनाएं विकृत हो चुकी हैं. हमारा नैतिक पतन हो चुका है, हमें उसे उत्थान की तरफ अग्रसर करना होगा.

बलरामपुर: प्रदेश भर की महिलाओं को जागरूक, सशक्त, सुरक्षित व स्वावलंबी बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने 'मिशन शक्ति' अभियान को बलरामपुर जिले से शुरू किया. अगले 180 दिनों तक तीन चरणों में चलने वाली इस योजना के जरिए महिला सुरक्षा व स्वावलंबन को लेकर तमाम तरह की कवायद की जानी है.

महिलाओं से बातचीत.

इस योजना में 23 विभागों के समन्वय के साथ-साथ पुलिस विभाग, महिला कल्याण और महिला एवं बाल विकास विभाग मुख्य तौर पर कार्य करेगा. ईटीवी भारत ने इस योजना की लॉन्चिंग के बाद जिले की महिलाओं से बातचीत की. महिलाओं ने इस अभियान की सराहना की. उनका कहना है कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में योगी सरकार का यह बड़ा कदम है.

क्या कहती हैं महिलाएं
जिला समन्वयक के पद पर तैनात राधिका मिश्रा ने बताया कि सीएम योगी की ओर से महिला अपराध को रोकने का यह एक सराहनीय कदम है. नारी सशक्तिकरण और नारी सम्मान के लिए सरकार ने अच्छी पहल की है. उनका कहना है कि सरकार की योजनाओं का लाभ महिलाओं को नहीं मिल पा रहा है, महिलाओं में जागरूकता का अभाव है. इस मिशन के तहत महिलाओं को जागरूक किया जाएगा और वे योजनाओं का भी लाभ ले सकेंगी.

साधना श्रीवास्तव ने बताया कि नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंब का अभियान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा है. देश की महिलाओं, उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबी व रोजगारपरक बनाने के लिए समाज की कुरीतियों पर रोक लगाने की जरूरत है. इसके लिए भ्रूण हत्या, बाल विवाह आदि पर रोक लगाने के लिए सीएम योगी ने पहल की है.

उन्होंने कहा कि प्राचीन सभ्यता के अनुसार महिलाओं को देव तुल्य माना गया है. 'यत्र नारेसु पूज्यंते रमंते तत्र देवता' जैसे मंत्रों से अभिमंत्रित किया गया है, लेकिन आज लोगों की भावनाएं विकृत हो चुकी हैं. हमारा नैतिक पतन हो चुका है, हमें उसे उत्थान की तरफ अग्रसर करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.