बलरामपुर: जिले में सोमवार को हरियाणा से 5 बसों के जरिए 144 लोगों को लाया गया, जिन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के बाद केंद्रीय विद्यालय और सिटी मोन्टेसरी डिग्री कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया. सभी लोगों का कोरोना सैम्पल भी लिया जाएगा.
144 लोग को बलरामपुर लाया गया
अपर जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार विभिन्न जनपदों के लोगों को उनके मूल जनपद लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में हरियाणा में फंसे बलरामपुर के 144 प्रवासी व्यक्तियों को 5 बसों के माध्यम से जनपद लाया गया.
क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया
बलरामपुर पहुंचे सभी लोगों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की गई. सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण व थर्मल स्क्रीनिंग किया या और फिर सभी को क्वॉरंटाइन सेंटर भेज दिया गया. समस्त 144 व्यक्तियों को 14 दिनों के लिए सीएमएस डिग्री कॉलेज व केंद्रीय विद्यालय में क्वॉरंटाइन किया गया है.
25 हजार आ चुके हैं प्रवासी
बता दें कि बलरामपुर जिले में अब तक तकरीबन 25 हजार लोग अन्य प्रदेशों व जिलों से आ चुके हैं. वहीं मुंबई से आया एक मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसे गोण्डा के परणी कृपाल स्थित एलवन हॉस्पिटल में रखा गया है.