बलरामपुरः जिले में कोतवाली जरवा क्षेत्र के ग्राम हथियागढ़ में बीते सोमवार को दो भाइयों की संदिग्ध मौत हो गई. दोनों को बुखार और उल्टी की शिकायत थी. परिवार वालों की मानें तो दोनों ने घर में रखा बासी भोजन खाया था, जिसके बाद हालत बिगड़ गई. एक की तो तुरंत ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई. वहीं, तीसरे बच्चे की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
मामला जरवा कोतवाली के ग्राम हथियागढ़ का है. गांव के रहने वाले मुन्ना के दो बेटों की संदिग्ध मौत हो गई. मृतक बच्चों के पिता मुन्ना ने बताया कि हमारे बच्चों ने घर मे रखा बासी भोजन किया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई. 4 वर्षीय मुकेश को पहले बुखार आया और फिर उल्टी शुरू हो गई. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. वहीं 7 वर्षीय आशीष को भी उल्टी और पेट दर्द की शिकायत थी. मुन्ना ने बताया कि उसके तीसरे बेटे की भी तबीयत खराब है. उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
तुलसीपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. सुमंत सिंह ने बताया कि सूचना मिली है कि बच्चों ने कुछ विषाक्त भोजन किया था, जिसके बाद दो बच्चों की मौत हो गई है. तीसरे बच्चे की भी तबीयत खराब है. उसे भर्ती कराया गया है. यदि स्थिति ठीक रही तो अच्छा है, अन्यथा उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया जाएगा. चिकित्सक ने कहा कि मृत्यु के कारणों की स्थिति स्पष्ट नहीं है. यह तभी स्पष्ट हो सकता है, जब शवों का पोस्टमार्टम कराया जाए या परिवार के लोग स्थिति को बताएं.