ETV Bharat / state

बलरामपुर: कोरोना वायरस के हर वार से लड़ने के लिए काबिल हैं ये तीन 'सुपर हीरो'

नोवल कोरोना वायरस यानि कोविड-19 के हर हमले को नाकाम करने की पूरी ताकत तीन सुपर हिरोज रखते हैं. आगर ये तीन सुपर हिरोज हमारे साथ हैं, तो हमें कोरोना वायरस के संक्रमण और हमले की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. बस जरूरत इन सुपर हीरोज के सही होने की.

कोरोना के हीरो
कोरोना के हीरो
author img

By

Published : May 1, 2020, 11:14 AM IST

बलरामपुरः कोरोना वायरस के नोडल और एसीएमओ डॉ. एके सिंघल ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने तीन सुपर हीरोज के साथ चलने की बात की है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा “मिलिए कोविड-19 के सुपर हीरो से” नाम से एक पोस्टर भी जारी किया है. जिसमें साबुन, मास्क और अल्कोहल आधारित हैण्ड सैनिटाइजर को कोरोना वायरस का सही मायने में मुकाबला करने वाला बताया गया है.



साबुन
उन्होंने कहा कि कोविड 19 के पहले सुपर हीरो साबुन को महत्वपूर्ण बताया गया है. इसके जरिये यह सन्देश दिया जा रहा है कि कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रहना है तो साबुन और पानी से बार-बार अच्छी तरह से हांथ धोएं.

मास्क
डॉ. सिंघल ने बताया कि दूसरे सुपर हीरो को मास्क के रूप में बताया गया है, जो संक्रमण से खुद को बचाने और दूसरों को बचाने के लिए बहुत ही आवश्यक है. कोरोना वायरस खांसने और छींकने से निकलने वाली कणों के जरिए फैलता है. इसके संपर्क में आने से दूसरे व्यक्ति के संक्रमित होने का खतरा होता है, इसलिए खांसते या छींकते समय नाक और मुंह को ढककर रखें. यानी फेस मास्क का प्रयोग करें.

सैनिटाइजर
वहीं तीसरे सुपर हीरो को अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर के रूप में दिखाया गया है. ये भी कोरोना की जंग में अहम भूमिका निभा रहा है. कोरोना को फैलने से रोकने के साथ ही विषाणुओं को खत्म करने और खुद को सुरक्षित रखने में इनका इस्तेमाल बहुत ही प्रभावी है.


सोशल डिस्टेंसिंग
डॉ. सिंघल ने बताया कि इन तीनों सुपर हीरोज के अलावा सबसे बड़ी ताकत सोशल डिस्टेंसिंग के पूर्ण पालन करने से मिलता है. इस तरह कोरोना से जंग में इन सभी का सही से इस्तेमाल करिए और अपने साथ अपनों को सुरक्षित रखिए.

बलरामपुरः कोरोना वायरस के नोडल और एसीएमओ डॉ. एके सिंघल ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने तीन सुपर हीरोज के साथ चलने की बात की है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा “मिलिए कोविड-19 के सुपर हीरो से” नाम से एक पोस्टर भी जारी किया है. जिसमें साबुन, मास्क और अल्कोहल आधारित हैण्ड सैनिटाइजर को कोरोना वायरस का सही मायने में मुकाबला करने वाला बताया गया है.



साबुन
उन्होंने कहा कि कोविड 19 के पहले सुपर हीरो साबुन को महत्वपूर्ण बताया गया है. इसके जरिये यह सन्देश दिया जा रहा है कि कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रहना है तो साबुन और पानी से बार-बार अच्छी तरह से हांथ धोएं.

मास्क
डॉ. सिंघल ने बताया कि दूसरे सुपर हीरो को मास्क के रूप में बताया गया है, जो संक्रमण से खुद को बचाने और दूसरों को बचाने के लिए बहुत ही आवश्यक है. कोरोना वायरस खांसने और छींकने से निकलने वाली कणों के जरिए फैलता है. इसके संपर्क में आने से दूसरे व्यक्ति के संक्रमित होने का खतरा होता है, इसलिए खांसते या छींकते समय नाक और मुंह को ढककर रखें. यानी फेस मास्क का प्रयोग करें.

सैनिटाइजर
वहीं तीसरे सुपर हीरो को अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर के रूप में दिखाया गया है. ये भी कोरोना की जंग में अहम भूमिका निभा रहा है. कोरोना को फैलने से रोकने के साथ ही विषाणुओं को खत्म करने और खुद को सुरक्षित रखने में इनका इस्तेमाल बहुत ही प्रभावी है.


सोशल डिस्टेंसिंग
डॉ. सिंघल ने बताया कि इन तीनों सुपर हीरोज के अलावा सबसे बड़ी ताकत सोशल डिस्टेंसिंग के पूर्ण पालन करने से मिलता है. इस तरह कोरोना से जंग में इन सभी का सही से इस्तेमाल करिए और अपने साथ अपनों को सुरक्षित रखिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.