ETV Bharat / state

बलरामपुर: पचपेड़वा पथराव मामले में एक दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित - up police today news

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बीते आठ अक्टूबर को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए दो पक्षों में पथराव के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. जहां घटना में लापरवाही बरतने वाले उपनिरीक्षक समेत दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया है.

उपनिरीक्षक रवीन्द्र कुमार रमन निलंबित.
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:16 PM IST

बलरामपुर: विजयादशमी के दिन दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान पचपेड़वा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई थी. इस विवाद में कई लोग घायल हुए थे. इस मामले में स्थानीय पुलिस की चूक के चलते घटना का कारण होना पाया गया, क्योंकि पुलिस ने मूर्ति विसर्जन को दौरान गंभीरता नहीं दिखाई थी. लिहाजा घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक दारोगा और दो सिपाहियों को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया. इसके साथ ही चार टीमों को इस मामले की जांच सौंपी गई है.

पचपेड़वा पथराव मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित.


दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों की हुई थी झड़प
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दिन पचपेड़वा थाना क्षेत्र के हरखड़ी गांव में हुए पथराव और बवाल की प्रारंभिक जांच सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने एक उपनिरीक्षक रवीन्द्र कुमार रमन समेत आरक्षी प्रमोद यादव और निरंकार वर्मा को निलंबित कर दिया है. दरअसल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर बज रहे विवादित गाने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई थी, जिसमें पथराव किया गया था.

विवाद के दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलाए थे. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया था.

24 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज
घटना के बाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 लोगों पर नामजद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, जिनमें पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय पुलिस कि कहां चूक रही इस बात की जांच अपर पुलिस अधीक्षक ने की थी.

घटना की जांच के बाद एसपी देव रंजन वर्मा ने जुलूस के दौरान लापरवाही बरतने वाले एक सब इंस्पेक्टर आर के रमन और पुलिसकर्मी निरंकार वर्मा एवं प्रमोद यादव को सस्पेंड कर दिया है. घटनास्थल पर अब शांति व्यवस्था कायम है. पुलिस घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
-अरविन्द मिश्रा, एएसपी

बलरामपुर: विजयादशमी के दिन दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान पचपेड़वा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई थी. इस विवाद में कई लोग घायल हुए थे. इस मामले में स्थानीय पुलिस की चूक के चलते घटना का कारण होना पाया गया, क्योंकि पुलिस ने मूर्ति विसर्जन को दौरान गंभीरता नहीं दिखाई थी. लिहाजा घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक दारोगा और दो सिपाहियों को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया. इसके साथ ही चार टीमों को इस मामले की जांच सौंपी गई है.

पचपेड़वा पथराव मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित.


दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों की हुई थी झड़प
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दिन पचपेड़वा थाना क्षेत्र के हरखड़ी गांव में हुए पथराव और बवाल की प्रारंभिक जांच सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने एक उपनिरीक्षक रवीन्द्र कुमार रमन समेत आरक्षी प्रमोद यादव और निरंकार वर्मा को निलंबित कर दिया है. दरअसल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर बज रहे विवादित गाने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई थी, जिसमें पथराव किया गया था.

विवाद के दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलाए थे. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया था.

24 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज
घटना के बाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 लोगों पर नामजद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, जिनमें पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय पुलिस कि कहां चूक रही इस बात की जांच अपर पुलिस अधीक्षक ने की थी.

घटना की जांच के बाद एसपी देव रंजन वर्मा ने जुलूस के दौरान लापरवाही बरतने वाले एक सब इंस्पेक्टर आर के रमन और पुलिसकर्मी निरंकार वर्मा एवं प्रमोद यादव को सस्पेंड कर दिया है. घटनास्थल पर अब शांति व्यवस्था कायम है. पुलिस घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
-अरविन्द मिश्रा, एएसपी

Intro:वीओ :- बलरामपुर के पचपेड़वा थाना क्षेत्र में नवरात्रि की दशमी के दिन दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई एक घटना में पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने अपने एक दारोगा और 2 सिपाहियों को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। इसके साथ 4 टीमों को इस मामले की जांच सौंपी गई है। जो आने वाले दिनों में अपनी रिपोर्ट कप्तान को उपलब्ध करवाएंगे।Body:
बलरामपुर जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दिन पचपेड़वा थाना क्षेत्र के हरखड़ी गांव में हुए पथराव व बवाल की प्रारंभिक जांच सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कार्रवाई करते हुए, एक उपनिरीक्षक रवीन्द्र कुमार रमन समेत आरक्षी प्रमोद यादव व निरंकार वर्मा को निलंबित कर दिया है। थाना क्षेत्र पचपेड़वा में 8 अक्टूबर को हरखड़ी गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर बज रहे विवादित गाने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई थी। दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी डंडे व ईंट पत्थर चलाए थे। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल कर मामले को किसी तरह शांत कराया था।
घटना के बाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 लोगों पर नामजद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, जिनमें पुलिस ने 8 की गिरफ्तारी भी कर ली है। स्थानीय पुलिस कि कहां चूक रही इस बात की जांच अपर पुलिस अधीक्षक ने की थी। Conclusion:इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने कहा कि घटना की जांच के बाद एसपी देव रंजन वर्मा ने जुलूस के दौरान लापरवाही बरतने वाले एक सब इंस्पेक्टर आर0के0 रमन व पुलिसकर्मी निरंकार वर्मा व प्रमोद यादव को सस्पेंड कर दिया है। घटब स्थल पर अब शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Bite-अरविन्द मिश्रा-ASP बलरामपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.