ETV Bharat / state

बलरामपुर : शौक पूरा करने के लिए तीन नाबालिग बने चोर, गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 3, 2019, 7:40 PM IST

बलरामपुर में निजी शौक को पूरा करने के लिए तीन नाबालिग चोर बन गए. ये आए दिन चोरी की घटना को अंजाम देते थे. दो फरवरी को नाबालिग चोर की चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीनों नाबालिग चोरों को गिरफ्तार कर लिया

तीन नाबालिग चोर गिरफ्तार

बलरामपुर : मां-बाप की कमाई से नाबालिग युवकों का खर्चा नहीं चला, तो वे अपनी ही कॉलोनी में चोरी करने पर उतर आए. नाबालिग युवकों ने दिनदहाड़े चोरी की, जिसका फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं चोरी का एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच के बाद तीनों नाबालिग युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


दो फरवरी को बलरामपुर शुगर मिल के आवासीय कॉलोनी परिसर में एक घर का ताला तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया था. इसके बाद पीड़ित ने नगर कोतवाली में तहरीर दी थी. नगर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की थी. दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना में नगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर नाबालिग युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तीनों अभियुक्त नाबालिग हैं.

जानकारी देती पुलिस
undefined


प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बलरामपुर चीनी मिल के आवासीय परिसर में दो फरवरी के दोपहर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर के अंदर से जेवरात, अन्य सामान और नगदी चोरी कर ली थी. घटना की सूचना पर दो फरवरी की शाम एक टीम गठित की गई, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विवेचना कर रही पुलिस टीम ने अभियुक्तों की पहचान की.


पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चोरी किये गए सभी सामान बरामद हुए हैं. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि तीनों ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि निजी शौक को पूरा करने के लिए ये चोरी की घटना को अंजाम दिया करते हैं.

बलरामपुर : मां-बाप की कमाई से नाबालिग युवकों का खर्चा नहीं चला, तो वे अपनी ही कॉलोनी में चोरी करने पर उतर आए. नाबालिग युवकों ने दिनदहाड़े चोरी की, जिसका फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं चोरी का एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच के बाद तीनों नाबालिग युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


दो फरवरी को बलरामपुर शुगर मिल के आवासीय कॉलोनी परिसर में एक घर का ताला तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया था. इसके बाद पीड़ित ने नगर कोतवाली में तहरीर दी थी. नगर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की थी. दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना में नगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर नाबालिग युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तीनों अभियुक्त नाबालिग हैं.

जानकारी देती पुलिस
undefined


प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बलरामपुर चीनी मिल के आवासीय परिसर में दो फरवरी के दोपहर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर के अंदर से जेवरात, अन्य सामान और नगदी चोरी कर ली थी. घटना की सूचना पर दो फरवरी की शाम एक टीम गठित की गई, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विवेचना कर रही पुलिस टीम ने अभियुक्तों की पहचान की.


पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चोरी किये गए सभी सामान बरामद हुए हैं. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि तीनों ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि निजी शौक को पूरा करने के लिए ये चोरी की घटना को अंजाम दिया करते हैं.

Intro:(नोट : UP_BLP_YOGENDRA_TRIPATHI_SP_BALRAMPUR_PC_02_VIDEO_HD फ़ाइल नेम के साथ एफटीपी पर प्रेषित कर दी गयी है। कृपया संज्ञान लें।)

एंकर : जब मां बाप की कमाई से नाबालिग युवकों का खर्चा नहीं चला तो वह अपनी ही कॉलोनी में चोरी पर उतर आए। दिनदहाड़े चोरी की इसलिए सीसीटीवी कैमरे में उनकी सारी करतूत कैद हो गई। जब दिनदहाड़े हुई चोरी का एफआईआर दर्ज किया गया तो बलरामपुर पुलिस ने छानबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें मुहल्ले के ही तीन युवकों का चोरी करते हुए चेहरा सामने आया। इसके बाद पुलिस ने अपनी विवेचना के बाद तीनों नाबालिग युवकों को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया गया।


Body:क्या है मामला : 2 फरवरी के दोपहर में बलरामपुर शुगर मिल्स के आवासीय कॉलोनी परिसर में एक घर का ताला तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद पीड़ित द्वारा नगर कोतवाली में तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर नगर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर के विवेचना शुरू की थी। दिनदहाड़े हुई चोरी की इस घटना में नगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनों अभियुक्त नाबालिग हैं। जिन्हें जुवेनाइल बैरक में ने सजा काटने के लिए जिला जेल भेज दिया गया है।
इस दौरान आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बलरामपुर चीनी मिल के आवासीय परिसर में 2 फरवरी के दोपहर अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर घर के अंदर से सोने के जेवरात, अन्य सामान तथा नगदी चोरी कर ली गई थी। घटना की सूचना पर 2 फरवरी की शाम को कोतवाली नगर में एक टीम गठित की गई, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विवेचना कर रही पुलिस टीम ने अभियुक्तों की पहचान की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोहल्ले में ही रह रहे, तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जो नाबालिग है। इनके पास से चोरी किये गए सभी सामान बरामद हुए हैं।


Conclusion:पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि पूछताछ के दौरान तीनों ने अपने ज़ुर्म को कुबूल करते हुए, हमें बताया कि हमने निजी शौक को पूरा करने के लिए इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इससे पहले भी हमने कॉलोनी में छोटी-मोटी चोरियां की हैं। इनमें से अधिकांश की सूचना थाने में नहीं दी गयी थी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में अवनीश कुमार पांडे पुत्र रामलाल पांडे, गौरव पांडे पुत्र स्वर्गीय लाल जी पांडे तथा आकाश सिंह पुत्र कन्हैया सिंह तीनों चीनी मिल कॉलोनी परिसर में ही रहते है और वहीं से इन्हें गिरफ्तार किया गया है। इन सभी अभियुक्तों के अभिभावक व रिश्तेदार चीनी मिल में विभिन्न पदों पर कार्यरत है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.