बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर जिले के संयुक्त जिला अस्पताल के एक कर्मचारी पर कॉपर टी हटाने के नाम पर लाभार्थी से 10,000 रुपये मांगने का मामला सामने आया है. हालांकि, जब लाभार्थी ने एएनएम को पैसे नहीं दिए तो उसे अस्पताल से ही भगा दिया गया. वहीं, लाभार्थी ने अब सीएमओ बलरामपुर को लिखित शिकायत कर उक्त मामले मे न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, शिकायत के सामने आने के बाद सीएमओ ने जांच के आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही है. हालांकि, एएनएम के खिलाफ इसके पहले भी कई शिकायतें आ चुकी है. लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है.
बलरामपुर जिले का संयुक्त जिला अस्पताल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा पर बट्टा लगाता नजर आ रहा है. यहां पर किसी भी मरीज का इलाज बिना पैसे लिए नहीं किया जाता है. इधर, जिले के बवडिया ग्राम निवासी अनुपमा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. पीड़िता के चाचा ने बताया कि बहु अनुपमा चार साल पहले लगे कापर-टी को हटवाने के लिए संयुक्त जिला अस्पताल गई थी.
जब वह अपनी बारी आने के बाद एएनएम सावित्री जायसवाल से मिली तो उन्होंने कापर टी हटवाने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की. बहू ने जब पैसा देने से मना कर दिया तो उसे चेकअप रूम से बाहर भगा दिया गया.
इसे भी पढ़ें - यूपी में डेंगू के 320 नए मरीज, इटौंजा में बीमारी फैलने पर पहुंची हेल्थ टीम
वहीं, सीएमओ डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि संयुक्त जिला अस्पताल में कार्यरत सावित्री जायसवाल के खिलाफ शिकायत मिली है और सीएमएस डॉ. प्रवीण कुमार को उक्त मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जांच में एएनएम सावित्री जायसवाल दोषी पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप