ETV Bharat / state

महिलाओं को उनका हक दिलाएंगे विद्यार्थी

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 1:09 PM IST

बलरामपुर जिले के विकास खण्ड गैसड़ी में महिला शक्ति केंद्र योजना अंतर्गत वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. विकास खंड गैंसड़ी ब्लॉक पर खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह और जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र व महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्र ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की.

मिशन शक्ति के तहत काम करेंगे स्टूडेंट वॉलिंटियर्स.
मिशन शक्ति के तहत काम करेंगे स्टूडेंट वॉलिंटियर्स.

बलरामपुर : जिले के विकास खण्ड गैसड़ी में महिला शक्ति केंद्र योजना अंतर्गत वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. विकास खंड गैंसड़ी ब्लॉक पर खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह और जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र व महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्र ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, किशोर/किशोरी सशक्तीकरण, महिला अपराध और सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे दिलवाया जाए. इस बारे में वॉलिंटियर्स को जानकारी दी गई.

योजनाओं के बारे में दी जानकारी

कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी जेके त्रिपाठी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के विषय पर स्टूडेंट्स वॉलिंटियर्स को जानकारी दी गई. महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्र द्वारा बाल विवाह रोकथाम के लिए जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में स्टूडेंट वॉलिंटियर्स को बताया गया. प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की चलाई जा रही योजनाएं, जननी सुरक्षा योजना, मातृवन्दना योजना, वेलनेस सेंटर, कोविड-19 से बचाव और अन्य जरूरी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी.

क्या बोले खंड विकास अधिकारी

खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह द्वारा बताया गया कि ये स्टूडेंट्स वॉलिंटियर्स परिवर्तन एजेंट के रूप में काम करेंगे. ये वॉलेंटियर्स जन जागरूकता, समुदायिक सेवाओं, लैंगिंक समानता की भावना को प्रोत्साहित करते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे.

क्या बोले जिला प्रोबेशन अधिकारी

जिला प्रोबेशन अधिकारी बलरामपुर सतीश चंद्र ने बताया कि मिशन शक्ति 180 दिनों का अभियान महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाये जाने के लिए चलाया जा रहा है. इसी के तहत महिलाओं में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए इन वॉलेंटियर्स को पॉस्को एक्ट, रानी लक्ष्मीबाई, महिला एवं बाल सम्मान कोष, फास्टर केअर योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई.

आवंटित ग्राम पंचायतों में जाकर इन वॉलिंटियर्स द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं को बताया जाएगा और जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही ये लोग पात्र महिलाओं को योजनाओं से लाभान्वित कराएंगे और साथ ही साथ भरे जाने वाले प्रपत्रों की भी जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, टोल फ्री नंबर-1090, 1098, 112 आदि के बारे में वॉलिंटियर्स को विस्तृत जानकारी दी गई है. इससे ये लोग अधिक से अधिक महिलाओं को उनकी सामाजिक सुरक्षा के प्रति जागरूक कर सकें.

रागिनी मिश्र, महिला कल्याण अधिकारी

बलरामपुर : जिले के विकास खण्ड गैसड़ी में महिला शक्ति केंद्र योजना अंतर्गत वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. विकास खंड गैंसड़ी ब्लॉक पर खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह और जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र व महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्र ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, किशोर/किशोरी सशक्तीकरण, महिला अपराध और सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे दिलवाया जाए. इस बारे में वॉलिंटियर्स को जानकारी दी गई.

योजनाओं के बारे में दी जानकारी

कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी जेके त्रिपाठी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के विषय पर स्टूडेंट्स वॉलिंटियर्स को जानकारी दी गई. महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्र द्वारा बाल विवाह रोकथाम के लिए जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में स्टूडेंट वॉलिंटियर्स को बताया गया. प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की चलाई जा रही योजनाएं, जननी सुरक्षा योजना, मातृवन्दना योजना, वेलनेस सेंटर, कोविड-19 से बचाव और अन्य जरूरी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी.

क्या बोले खंड विकास अधिकारी

खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह द्वारा बताया गया कि ये स्टूडेंट्स वॉलिंटियर्स परिवर्तन एजेंट के रूप में काम करेंगे. ये वॉलेंटियर्स जन जागरूकता, समुदायिक सेवाओं, लैंगिंक समानता की भावना को प्रोत्साहित करते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे.

क्या बोले जिला प्रोबेशन अधिकारी

जिला प्रोबेशन अधिकारी बलरामपुर सतीश चंद्र ने बताया कि मिशन शक्ति 180 दिनों का अभियान महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाये जाने के लिए चलाया जा रहा है. इसी के तहत महिलाओं में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए इन वॉलेंटियर्स को पॉस्को एक्ट, रानी लक्ष्मीबाई, महिला एवं बाल सम्मान कोष, फास्टर केअर योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई.

आवंटित ग्राम पंचायतों में जाकर इन वॉलिंटियर्स द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं को बताया जाएगा और जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही ये लोग पात्र महिलाओं को योजनाओं से लाभान्वित कराएंगे और साथ ही साथ भरे जाने वाले प्रपत्रों की भी जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, टोल फ्री नंबर-1090, 1098, 112 आदि के बारे में वॉलिंटियर्स को विस्तृत जानकारी दी गई है. इससे ये लोग अधिक से अधिक महिलाओं को उनकी सामाजिक सुरक्षा के प्रति जागरूक कर सकें.

रागिनी मिश्र, महिला कल्याण अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.