बलरामपुर: जिले के पचपेड़वा क्षेत्र के हरखड़ी गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हुआ. प्रतिमा विसर्जन का जुलूस समुदाय विशेष के इलाके से गुजर रहा था, जिस पर वहां के लोगों ने डीजे पर बज रहे गाने पर आपत्ति जताई. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव करने लगे. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया.
जानिए पूरा मामला
- पचपेड़वा क्षेत्र के हरखड़ी गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर विवादित गाने बजाए जा रहे थे.
- डीजे पर गाने बजाए जाने पर समुदाय विशेष के लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई.
- कहासुनी के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव शुरू हो गया.
- काफी देर चले पथराव में आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए.
- पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया.
- बवाल में शामिल कुल 8 लोगों को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज उन्हें जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- बस्ती: मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बवाल, कई दुकानों में आगजनी
कुछ आपत्तिजनक तत्वों द्वारा पचपेड़वा में निकाले जा रहे हरखड़ी गांव में जुलूस के दौरान बवाल किया गया है. इसमें 6 लोग घायल हुए हैं, जबकि इस पूरे मामले में अभी तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
-देवरंजन वर्मा, एसपी