बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण में लापरवाही मिलने पर तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. एसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित करते हुए दो अन्य के खिलाफ कार्रवाई की है. एसपी हेमंत कुटियाल के औचक निरीक्षण में लापरवाही मिलने पर कोतवाली नगर बलरामपुर में प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट लिखाई गई. कार्रवाई में आरक्षी उमेश यादव को लाइन हाजिर करते हुए पीपल तिराहा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश सिंह को निलम्बित कर दिया गया.
पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को बताया कि बीती बुधवार की देर रात्रि औचक निरीक्षण में थाना कोतवाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण कर एक घंटा ड्रिल कराया गया. कोतवाली नगर क्षेत्र के संतोषी मां तिराहा, पीपल तिराहा, मेवालाल चौकी, भगवती गंज चौराहा और न्यायालय सुरक्षा में लगाई गई ड्यूटिओं को चेक किया गया. कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर की रिपोर्ट अंकित की गई. आरक्षी उमेश यादव को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही के संबंध में लाइन हाजिर किया गया है. चौकी पीपल तिराहा के निरीक्षण के दौरान अनियमितता एवं घोर लापरवाही पाए जाने पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश सिंह को निलंबित किया गया. कोतवाली उतरौला के निरीक्षण में ड्यूटी रजिस्टर को चेक किया गया.
उतरौला कस्बा क्षेत्र में ड्यूटी रजिस्टर के मुताबिक लगी हुई ड्यूटी पॉइंट आसाम चौराहा, फक्कड़ दास चौराहा, कस्बा उतरौला में लगाई गई ड्यूटिओं को चेक किया गया. कस्बा क्षेत्र में भ्रमण कर रहे लोगों से पूछताछ की गई. आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सुरक्षा को लेकर निरीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए.