ETV Bharat / state

बलरामपुर : गठबंधन प्रत्याशी के रोड शो में आचार संहिता का उल्लंघन, केस दर्ज - election commisdsion

जिले के श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से सपा-बसपा प्रत्याशी के रोड शो में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. इसके बाद चुनाव आयोग ने मामले में बसपा नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

गठबंधन प्रत्याशी का रोड शो
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 10:56 PM IST

बलरामपुर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश में आदर्श आचार संहिता लागू है. चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टियों और नेताओं की गतिविधियों पर कड़ी नजर जमाए हुए है. आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. श्रावस्ती में बसपा के जिलाध्यक्ष पर भी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

बलरामपुर में गठबंधन प्रत्याशी के रोड शो में आचार संहिता का उल्लघंन
श्रावस्ती से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा ने गुरुवार को एक रोड शो का आयोजन किया था. इसके लिए जिला प्रशासन से 40 गाड़ियों की अनुमति ली गई थी लेकिन उनकी रैली में ढाई सौ से ज्यादा चार पहिया वाहन शामिल हुए. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बसपा जिलाध्यक्ष श्याम किशोर गौतम के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
अपर चुनाव अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने कहा कि चुनाव आयोग की टीम ने राम शिरोमणि वर्मा के जुलूस में आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट पर अमल करते हुए चुनाव आयोग ने बसपा जिला अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया. उन्होंने कहा कि गाड़ियों की अनुमति बसपा जिला अध्यक्ष के नाम पर ली गई थी, इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.इससे पहले भी जिले के उतरौला विधानसभा क्षेत्र में गोंडा से सपा-बसपा गठबंधन के सपा प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जा चुका है.

बलरामपुर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश में आदर्श आचार संहिता लागू है. चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टियों और नेताओं की गतिविधियों पर कड़ी नजर जमाए हुए है. आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. श्रावस्ती में बसपा के जिलाध्यक्ष पर भी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

बलरामपुर में गठबंधन प्रत्याशी के रोड शो में आचार संहिता का उल्लघंन
श्रावस्ती से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा ने गुरुवार को एक रोड शो का आयोजन किया था. इसके लिए जिला प्रशासन से 40 गाड़ियों की अनुमति ली गई थी लेकिन उनकी रैली में ढाई सौ से ज्यादा चार पहिया वाहन शामिल हुए. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बसपा जिलाध्यक्ष श्याम किशोर गौतम के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
अपर चुनाव अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने कहा कि चुनाव आयोग की टीम ने राम शिरोमणि वर्मा के जुलूस में आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट पर अमल करते हुए चुनाव आयोग ने बसपा जिला अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया. उन्होंने कहा कि गाड़ियों की अनुमति बसपा जिला अध्यक्ष के नाम पर ली गई थी, इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.इससे पहले भी जिले के उतरौला विधानसभा क्षेत्र में गोंडा से सपा-बसपा गठबंधन के सपा प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जा चुका है.
Intro:(note -: UP_BLP_YOGENDRA TRIPATHI_12 APRIL_FIR LODGED AGAINST BSP DISTRICT PRESIDENT ON MCC CONDOM_VIDEO के नाम से वीडियो फ़ाइल एफटीपी के माध्यम से भेजी जा चुकी है। डेस्क के सहयोगी कृपया संज्ञान लें।)



पूरे देश में चुनाव का आगाज होने के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है। चुनावों को लेकर जिला प्रशासन और चुनाव आयोग तमाम तरह के जुगात तो कर रहे हैं लेकिन प्रत्यशियों और उम्मीदवारों द्वारा लगातार इसका उल्लंघन किया जा रहा है।


Body:ताजा मामला श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा से जुड़ा है। राम शिरोमणि वर्मा ने गुरुवार को जिले के मतदाताओं को रिझाने और अन्य पार्टियों को अपना दमखम दिखाने के लिए एक रोड शो का आयोजन किया था, जिसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से मात्र 40 गाड़ियों की अनुमति ली थी। लेकिन चालीस चार पहिया वाहनों की जगह उनकी रैली में ढाई सौ से ज्यादा चार पहिया वाहन शामिल थे।
जब इस मामले में प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा सवाल किया गया था। तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया था। जबकि प्रशासन द्वारा बसपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा के नाम पर केस न दर्ज करके बसपा के जिलाध्यक्ष श्याम किशोर गौतम पर केस दर्ज किया गया है।


Conclusion:इस मामले पर हमसे बात करते हुए अपर चुनाव अधिकारी व अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने हमें बताया कि कल चुनाव आयोग की टीम द्वारा सूचना मिली थी कि राम शिरोमणि वर्मा जो कि भाजपा के प्रत्याशी हैं उनके द्वारा आदर्श चुनाव आचार संगीता का उल्लंघन किया गया है। जांच में चीजें सही पाई गई है, जिसके बाद चुनाव आयोग द्वारा बसपा के जिला अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा क्योंकि गाड़ियों की परमिशन बसपा जिला अध्यक्ष के नाम पर ली गई थी, इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में गुटखा व्यवसायी राम शिरोमणि वर्मा अंबेडकरनगर से आकर चुनाव लड़ रहे हैं। सपा का जनाधार रहा है जबकि बस पर हमेशा तीसरे नंबर पर रही है।
हम आपको बताते चलें कि इससे पहले भी जिले के उतरौला विधानसभा क्षेत्र में गोंडा से सपा बसपा गठबंधन के सपा प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जा चुका है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.