बलरामपुरः लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाने के लिए एसपी देव रंजन वर्मा ने एक नई पहल की है. इस पहल के तहत जिले में 75 गरुण वाहिनी टीमों का गठन किया गया है, जो हर शाम अपनी मोटरसाइकिल से निकलकर लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील कर रही हैं. साथ ही एसपी खुद रोजाना गरुण वाहिनी टीमों के साथ निकलकर लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं.
75 टीमों का गठन
शनिवार रात एसपी देवरंजन वर्मा बाइक से शहर के दौरे पर निकले. इस दौरान एसपी के साथ सीओ सदर व पुलिस टीम ने भी नगर क्षेत्र का भ्रमण किया. सभी ने नगर के मुख्य मार्गों, गलियों, कस्बों व मोहल्लों का भ्रमण किया. साथ ही लोगों से घरों में ही रहने की अपील की.
एसपी देव रंजन वर्मा ने कहा कि, लोग बेवजह अपने घरों से निकलकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे है. इसके लिए पूरे जिले में 75 टीमों का गठन किया गया है, जो अपनी मोटरसाइकिलों से हर शाम 8 बजे के बाद निकलती हैं. इस दौरान वह लोगों से घरों में ही रहने की अपील करती हैं.