बलरामपुर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में नई सुविधाओं को जोड़ा जा रहा है. यहां अब गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आने वाले मरीजों को गोल्डन कार्ड का वितरण, चिकित्सीय योजनाओं का लाभ और दवाइयां सहित अन्य कई सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं.
वहीं इसके साथ ही यूपी सरकार ने यहां पहुंचने वाले मरीजों को ज्यादा से ज्यादा लाभ व सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत निजी अस्पताल के डॉक्टर्स को भी स्वयं सेवा के आधार पर सुविधाएं देने का आग्रह किया, जिससे मेले में आने वाले मरीजों को न केवल लाभ मिल सकेगा, बल्कि बेहतरीन इलाज भी हो सकेगा.
इस बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार जिले के सभी 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हर रविवार को किया जा रहा है, जिसमें लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें: जनऔषधि दिवस के दिन खुली 'केंद्र' की पोल, नहीं मिलती है मरीजों को दवाएं
डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर की सेवाएं भी आरोग्य मेले में ली जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने डॉक्टर के एसोसिएशन आईएमए, नीमा व अन्य से पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि जिले में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आएं और अपनी सेवाएं दें.