बलरामपुर: जिले के उतरौला नगर पालिका और तुलसीपुर पचपेड़वा नगर पंचायत में तमाम नुक्कड़ और गलियों सहित मुख्य मार्गों पर सैनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है, जिससे नगर के मुख्य मार्गों व अन्य जगहों पर दवाओं का छिड़काव किया गया.
सदर नगर पालिका के कर्मियों और 25 वार्डों के सभासदों ने मिलकर सभी वार्डों में टैंकर से दवा का छिड़काव किया. वायरस की गंभीरता को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन की गाड़ियां और कर्मचारियों ने सभी मोहल्लों के घर-घर, गली-गली में पहुंचकर दवाओं का छिड़काव किया. नगर पालिका में 2 अप्रैल तक सभी कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली में घुसने के लिए लेना होगा 'कर्फ्यू पास', धारा 144 का सख्ती से होगा पालन
बलरामपुर नगर को सैनेटाइज करने के लिए सभी 25 वार्डों में काम शुरू करवा दिया गया है. हम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. हम लगातार साफ सफाई, फॉगिंग और अन्य व्यवस्थाओं पर ध्यान दे रहे हैं.
-शाबान अली, प्रतिनिधि, नगर पालिका अध्यक्ष