बलरामपुर: जनपद के सादुल्लानगर में नवंबर माह में चप्पल व्यवसाई से हुई लूट मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है.
मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की सुबह सादुल्लाहनगर में भरोसेगंज तिराहा के पास एक शख्स संदिग्ध दिखा. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर वह भागने लगा. पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर उसने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया. पुलिस टीम ने अपने को बचाते हुए उसे किसी प्रकार घेरकर उसे पकड़ लिया. पूछने पर उसने अपना नाम प्यारे यादव निवासी ग्राम अलवारा थाना पश्चिम सरीरा जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश बताया. जिसकी तलाशी लेने पर 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर और 1अदद खोखा कारतूस, 01 अदद तमंचा 315 बोर, 1 मोबाइल बरामद हुआ.
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने सादुल्लानगर में हुई लूट की घटना में आरोप स्वीकार करते हुए बताया कि घटना में उसे 20 हजार रुपये हिस्से में मिले थे, जो कि सभी खर्च हो गए हैं, सिर्फ 25 सौ रुपए उसके पास बचे हैं. घटना में लिप्त तीन अन्य अंतरराज्यीय अपराधी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है. एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी पर 25 हजार रुपए का इनाम था.