बलरामपुर : एक दौर में अपने बाहुबली छवि के कारण चर्चा में रहे सपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर का सूरज अब ढल रहा है. तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या के आरोप में बेटी और दामाद के साथ जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं. गुरुवार को पूर्व सांसद के तुलसीपुर नगर से सटे गांव शीतलापुर में स्थित आवास पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने पहुंच कर पैमाइश शुरू करते हुए उनके जमीन और आवासीय संपत्ति को कुर्क कर दिया है.
तुलसीपुर एसडीएम मंगलेश दुबे ने बताया कि पूर्व सांसद रिजवान जहीर की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14-(1)के तहत की गई है. पूर्व सांसद का नाम प्रदेश के गैंगस्टर आरोपितों की टॉप टेन में है. उन्होंने कहा कि यहीं के महमूद खान ने पूर्व सांसद जहीर पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. उसकी भी जांच की जा रही है जबकि पहले चरण में उनकी पत्नी सैयदा हुमा फातिमा के नाम से अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया गया है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ 25 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें- आजम खां की पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम ने कोर्ट में किया सरेंडर, वारंट वापस
तुलसीपुर एसडीएम ने आगे कहा कि इसके बाद जमीन चिन्हित कर उसकी पड़ताल की जाएगी. अगर अवैध कब्जा मिला तो बुलडोजर भी चलाया जाएगा. साथ ही पूर्व सांसद के आवास को सील कर दिया गया है. पूर्व सांसद रिजवान तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या के आरोप में करीब चार माह से जेल में हैं. वहीं, पूर्व सांसद के साथ बेटी जेबा रिजवान और दामाद रमीज नेमत और तीन अन्य आरोपी भी जेल में बंद हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप