बलरामपुर: 11 दिसंबर को जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. इस दौरान वे तकरीबन 50 वर्षों से लंबित सरयू नहर राष्ट्रीय सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे. इसकी लागत 9802 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस बाबत पूरा सरकारी अमला तैयारियों में जुटा हुआ है. जल शक्ति मंत्री सहित 3 राज्य स्तरीय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता व आला-अधिकारी जिले में कैंप कर रहे हैं.
सुरक्षा व्यवस्था के बाबत डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल और मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने कई बार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर जायजा लिया. पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया है. इस बाबत पुलिस व अन्य सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है. बड़ी संख्या में पुलिस, एलआईयू और अन्य सुरक्षा यूनिट की तैनाती यहां पर की जा रही है.
यह भी पढ़ें : पार्टी का अस्तित्व खतरे में देखकर डरे हुए हैं बीजेपी नेता: अखिलेश यादव
एलआईयू की यूनिट कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेगी. कार्यक्रम के एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों के सुरक्षा के लिए जानी जाने वाली एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) भी यहां पर कैंप करना शुरू कर देगी और कार्यक्रम स्थल को अपने कमांड में ले लेगी. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसलिए जिला प्रशासन, मंडल, जोन और प्रदेश स्तर के आला अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं. अपने मातहतों को निर्देशित कर रहे हैं, जिससे कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न न हो. कार्यक्रम में दो लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है. इस वजह से कई सड़क मार्गों को डाइवर्ट भी किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप