बलरामपुर: कोरोना से जंग जीतने के लिए जिला लगातार लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहा है, लेकिन एक माह बीतने के बाद और जिले में एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सबसे व्यस्त चौराहों पर पुलिस और प्रशासन ने लोगों पर पहरेदारी बढ़ा दी है. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक की छूट के बाद घूमने वाले लोगों को रोका जा रहा है.
75 टीमों का किया गठन
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए बलरामपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है. जिले में 75 टीमों का गठन किया गया है, जो गरुड़ वाहिनी के जरिए गांव और शहरों की गली-गली में जाकर लॉकडाउन का अनुपालन कराने का काम कर रही हैं. उन्होंने बताया कि हम ऐसे व्यक्तियों पर नजर रख रहे हैं, जो लोग तय समय सीमा के बाद भी सड़कों पर नजर आते हैं. साथ ही उनके ऊपर सख्ती बरती जा रही है.
धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज
देवरंजन वर्मा ने कहा कि अगर कोरोना जैसी महामारी को हराना है, तो हमलोग को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से अनुपालन करना होगा. वहीं अब तक तकरीबन 100 वाहनों को सीज किया है और कई लोगों पर धारा 188 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है.