बलरामपुर: लॉकडाउन के दौरान भी खनन माफिया बालू का अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे है. इस दौरान अवैध खनन का काला कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. इसके चलते जिलाधिकारी ने खनन विभाग और पुलिस की टीम को छापेमारी करने के निर्देश दिए थे. वहीं इस कार्रवाई में बालू से लदी 14 ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज कर दी गई हैं.
बीती रात जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के जमाली जोत गांव के पास से बह रही राप्ती नदी से बालू का अवैध रूप से खनन किया जा रहा थी. खनन निरीक्षक सुखेन सिंह के नेतृत्व में छापा मारा गया. जहां एक साथ आठ बालू लदी ट्रॉली पकड़ी गई है. वहीं खनन माफिया टैक्ट्रर लेकर फरार हो गए.
लॉकडाउन के कारण काला बाजारी
खनन निरीक्षक सुखेन सिंह ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र की जमाली जोत ग्राम सभा में राप्ती के पास से अवैध खनन की सूचना मिली थी. हम लोग यहां पर पहुंचे तो 8 ट्रैक्टर ट्राली से खनन किया जा रहा था. इन्हें सीज करने की कार्रवाई की जा रही है और ट्रॉलियों को ग्रामीणों की मदद से कोतवाली देहात पहुंचाया जा रहा है.
हरैया में पकड़ी गई बालू से लदी 6 ट्रॉली
खनन निरीक्षक ने बताया कि इसी तरह 2 दिन पहले हरैया सतघरवा में भी छह ट्रॉली को सीज किया गया था, इनसे अवैध खनन के बाद बालू लायी जा रही थी.
खनन माफियाओं पर जारी रहेगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र में 8 ट्रॉली को सीज किया गया है. इस तरह की कार्रवाई लगातार जिले में आगे भी जारी रहेगी ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सके.