ETV Bharat / state

नेपाल भागते समय हत्यारे गिरफ्तार, जमीन बनी थी हत्या की वजह

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 4:03 PM IST

बलरामपुर में 25 दिसम्बर की रात तुलसीपुर थाना क्षेत्र के अतंर्गत जद्दापुर ग्राम में सोते समय शख्स की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. हत्या मामलें में पुलिस ने दो लोगों को नेपाल भागते समय गिरफ्तार किया है.

etvbharat
जमीन बनी थी हत्या की वजह

बलरामपुर: जिले में 25 दिसम्बर की रात तुलसीपुर थाना क्षेत्र के अतंर्गत हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस हत्या में दो लोगों को उस वक्त गिरफ्तार किया जब दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे. पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि मृतक मनीराम की हत्या के मामलें में पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच में जुटी थी.

भागने की फिराक में थे हत्यारोपी
मुखबिर की सूचना पर बुधवार सुबह प्रभारी निरीक्षक थाना तुलसीपुर, स्वाट व सर्विलांस टीम ने अभियुक्त सूर्यप्रकाश वर्मा और पप्पू गुप्ता को जरवा रोड, मनकौरा कानूनगो तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे. वहीं निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार को चोरघटिया गांव के पास से बरामद किया गया. पूछताछ में अभियुक्तों ने मृतक मनीराम की हत्या स्वीकारते हुए कहा कि मृतक मनीराम से उनका जमीन का पुराना विवाद था, जिसके संबंध में अकसर दोनों के बीच विवाद होता रहता था. इसी के चलते दोनों ने हत्या को अंजाम दिया.

श्रावस्ती के इकौना में रची गई थी हत्या की साजिश

एसपी ने बताया कि दोनों में जमीनी विवाद था. जिसको लेकर सूर्य प्रकाश ने पप्पू गुप्ता से मिलकर हत्या की साजिश रची थी. दोनों ने बलरामपुर से गड़ासे खरीदे. जिसके बाद रात्रि में मौका पाकर सूर्य प्रकाश ने मनीराम की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों दिल्ली चले गए. कुछ दिन बाद बलरामपुर पहुंचे और नेपाल भागने की फिराक में थे. मुखबिर की सूचना बुधवार की सुबह इन्हें गिरफ्तार किया गया. फिलहाल दोनों को जेल भेजा जा रहा है.

बलरामपुर: जिले में 25 दिसम्बर की रात तुलसीपुर थाना क्षेत्र के अतंर्गत हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस हत्या में दो लोगों को उस वक्त गिरफ्तार किया जब दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे. पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि मृतक मनीराम की हत्या के मामलें में पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच में जुटी थी.

भागने की फिराक में थे हत्यारोपी
मुखबिर की सूचना पर बुधवार सुबह प्रभारी निरीक्षक थाना तुलसीपुर, स्वाट व सर्विलांस टीम ने अभियुक्त सूर्यप्रकाश वर्मा और पप्पू गुप्ता को जरवा रोड, मनकौरा कानूनगो तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे. वहीं निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार को चोरघटिया गांव के पास से बरामद किया गया. पूछताछ में अभियुक्तों ने मृतक मनीराम की हत्या स्वीकारते हुए कहा कि मृतक मनीराम से उनका जमीन का पुराना विवाद था, जिसके संबंध में अकसर दोनों के बीच विवाद होता रहता था. इसी के चलते दोनों ने हत्या को अंजाम दिया.

श्रावस्ती के इकौना में रची गई थी हत्या की साजिश

एसपी ने बताया कि दोनों में जमीनी विवाद था. जिसको लेकर सूर्य प्रकाश ने पप्पू गुप्ता से मिलकर हत्या की साजिश रची थी. दोनों ने बलरामपुर से गड़ासे खरीदे. जिसके बाद रात्रि में मौका पाकर सूर्य प्रकाश ने मनीराम की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों दिल्ली चले गए. कुछ दिन बाद बलरामपुर पहुंचे और नेपाल भागने की फिराक में थे. मुखबिर की सूचना बुधवार की सुबह इन्हें गिरफ्तार किया गया. फिलहाल दोनों को जेल भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.