ETV Bharat / state

बाइक चोरी के मामले में तोता गिरफ्तार.. - बाइक चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार

बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेंकिग के दौरान बाइक चोर गैंग के 3 शातिरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए शातिरों के पास से 5 बाइकें भी बरमाद कीं हैं.

बाइक चोरी के मामले में तोता गिरफ्तार
बाइक चोरी के मामले में तोता गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 9:53 PM IST

बलरामपुर : जिले में पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग को पकड़ा है. पकड़ा गया चोर गैंग लोगों की बाइक चुराकर देहात क्षेत्रों में बेंच देता था. पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने 5 बाइकें भी बरामद कीं हैं. इस चोर गैंग के 3 शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस इस गैंग में शामिल अन्य शातरों की तलाश कर रही है.

पुलिस ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात विद्यासागर वर्मा के नेतृत्व में बहादुरापुर पुलिस चौकी के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी दो बाइक चालक आते दिखाई दिए. संदेह होने पर जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे. पुलिस से बचकर भाग रहे शातिरों को पुलिस ने पकड़ लिया.

बाइक चोर गैंग गिरफ्तार
बाइक चोर गैंग गिरफ्तार

पुलिस ने जब पकड़े गए आरोपियों से बाइक के कागज मांगे तो उन्होंने कागज न होने की बात कही. संदेह होने पर पुलिस ने पूछताछ की तो एक ने अपना नाम योगेंद्र उर्फ सत्य व दूसरे ने मिट्ठू बताया. वहीं तीसरे आरोपी ने अपना नाम तोताराम बताया. सभी आरोपी कोतवाली नगर के कटिया के रहने वाले हैं. कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरों ने बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की.

चोरी की बाइकें बरामद
चोरी की बाइकें बरामद

पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 3 अन्य चोरी की बाइकें बरामद कीं हैं. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से 660 ग्राम चरस, एक अवैध बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान देहात पुलिस और सीओ सिटी वरुण मिश्र को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 5 बाइकें बरामद की गईं हैं. जबकि एक अदद अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस आगे की छानबीन कर रही है, फिलहाल अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है.

इसे पढ़ें- 60 हजार करोड़ की ठगी: शाइन सिटी कंपनी के निदेशकों और कर्मचारियों के खिलाफ पांच और FIR दर्ज

बलरामपुर : जिले में पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग को पकड़ा है. पकड़ा गया चोर गैंग लोगों की बाइक चुराकर देहात क्षेत्रों में बेंच देता था. पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने 5 बाइकें भी बरामद कीं हैं. इस चोर गैंग के 3 शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस इस गैंग में शामिल अन्य शातरों की तलाश कर रही है.

पुलिस ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात विद्यासागर वर्मा के नेतृत्व में बहादुरापुर पुलिस चौकी के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी दो बाइक चालक आते दिखाई दिए. संदेह होने पर जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे. पुलिस से बचकर भाग रहे शातिरों को पुलिस ने पकड़ लिया.

बाइक चोर गैंग गिरफ्तार
बाइक चोर गैंग गिरफ्तार

पुलिस ने जब पकड़े गए आरोपियों से बाइक के कागज मांगे तो उन्होंने कागज न होने की बात कही. संदेह होने पर पुलिस ने पूछताछ की तो एक ने अपना नाम योगेंद्र उर्फ सत्य व दूसरे ने मिट्ठू बताया. वहीं तीसरे आरोपी ने अपना नाम तोताराम बताया. सभी आरोपी कोतवाली नगर के कटिया के रहने वाले हैं. कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरों ने बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की.

चोरी की बाइकें बरामद
चोरी की बाइकें बरामद

पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 3 अन्य चोरी की बाइकें बरामद कीं हैं. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से 660 ग्राम चरस, एक अवैध बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान देहात पुलिस और सीओ सिटी वरुण मिश्र को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 5 बाइकें बरामद की गईं हैं. जबकि एक अदद अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस आगे की छानबीन कर रही है, फिलहाल अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है.

इसे पढ़ें- 60 हजार करोड़ की ठगी: शाइन सिटी कंपनी के निदेशकों और कर्मचारियों के खिलाफ पांच और FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.