बलरामपुर: जिले के ललिया थाना क्षेत्र के रतोही गांव में 16 जनवरी को हुई रिंकू की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है.
16 जनवरी को मिला था शव
दरअसल, 16 जनवरी को ललिया क्षेत्र में रिंकू तिवारी का शव उनके गांव के बाहर मिला था. मृतक के सिर व गले पर गहरे चोट के निशान थे. पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार थापा ने बताया कि मृतक के भाई बसंत कुमार तिवारी की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी. घटना में जांच के दौरान कृष्ण प्रकाश मिश्रा निवासी रतोही थाना ललिया का नाम प्रकाश में आया, जिसे बुधवार को सिकटिहवा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद
कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया कि उसके और रिंकू के बीच पुराने मुकदमे की रंजिश थी. आरोप है कि रिंकू उसकी लड़की को अनावश्यक बदनाम कर रहा था. कृष्ण के बार-बार मना करने पर भी रिंकू अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था, इसलिए उसकी हत्या कर दी. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है.