ETV Bharat / state

बलरामपुर: नावों पर की जा रही है जबरन वसूली, डीएम बोले- होगी कार्रवाई - जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में बाढ़ के कारण परेशान लोगों के लिए प्रशासन की ओर से नावों को इंतजाम किया गया. बता दें की सरकार की तरफ से यह निशुल्क सेवा है. हालांकि जिले के मल्लाह नाव से पार कराने के लिए लोगों से वसूली कर रहे हैं.

flood in balrampur
नाविक कर रहे लोगों से वसूली
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 9:27 AM IST

बलरामपुर: जिले में हर साल 100 से अधिक गांव और कम से कम 5 लाख लोगों की आबादी बाढ़ के कारण परेशान होती है. पहाड़ी नालों और राप्ती नदी में लगातार आने वाले उफान से स्थिति कुछ इस कदर बदरंग हो जाती है कि जिला प्रशासन को नावों की व्यवस्था करवानी पड़ती है. जिला प्रशासन अगर नावों की व्यवस्था न करवाएं तो लोगों का मुख्य मार्गो से जुड़ पाना तक असंभव हो जाता है.

नाविक कर रहे लोगों से वसूली

60 नावों का किया गया इंतजाम
जिले में इस बार भी तकरीबन 60 नावों को तमाम स्थानों पर लगया गया है जो पूरी तरह से जिला प्रशासन की ओर से मुफ्त है. लेकिन तमाम जगहों पर तैनात मल्लाह नावों के सहारे डीपो को पार करने वाले लोगों से पैसे वसूल रहे हैं. वहीं इसकी शिकायत लगातार सामने आ रही है. जिले के ललिया डिप, दतरंगवा डिप, महाराजगंज तराई और अन्य कई स्थानों पर मल्लाहों की ओर से चलाए जाने वाले नावों को तैनात किया गया है.

मल्लाह कर रहे लोगों से वसूली
इससे बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोग अपने गांवों से निकलकर जिला मुख्यालय से जुड़ सकें. हालांकि इन तमाम जगहों पर तैनात नावों और मल्लाह के बारे में लगातार यह शिकायत मिल रही है कि इनके ओर से प्रति व्यक्ति 10 रुपये एक बार का किराया और मोटरसाइकिल उतारने के लिए 50 रुपये तक का किराया वसूला जा रहा है.

10 रुपये से 50 रुपये तक की हो रही वसूली
दतरंगवा डिप पर खड़े लोगों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस डिप को पार करना अपनी जान को जोखिम में डालने जैसा है फिर भी वे लोग मजबूरन पैदल या अपने वाहनों से पार करते हैं. लोग बताते हैं कि सरकार की ओर से नाव तो उपलब्ध करवा दिया गया है, लेकिन यहां पर तैनात मल्लाह दोनों तरफ से आने-जाने के लिए पैसे वसूलते हैं. 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक एक तरफ का किराया वसूला जाता है. वहीं न देने पर उन्हें नावों से उतार दिया जाता है. लोग बताते हैं कि उन्होंने कई बार पुलिस चौकी और थाने पर शिकायत भी की. कुछ दिनों के लिए यह खेल बंद भी हुआ, लेकिन फिर कुछ दिनों बाद उसी तरह यहां पर वसूली शुरू कर दी गई.

अधिकारी कर रहे कार्रवाई करने की बात
इस बारे में बात करते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश बताते हैं कि जनपद में कुल 60 स्थानों पर नावों की व्यवस्था करवाई गई है. इसके अतिरिक्त 45 नावों का ऑडर दिया जा चुका है. वह बताते हैं कि कुछ नावों को बाढ़ के संकट के लिए रिजर्व भी रखा गया है, जिससे ग्रामीणों को मुश्किल समय में त्वरित सहायता दी जा सके. वह कहते हैं कि यह नाव की सुविधाएं पूरी तरह से जनता के लिए निशुल्क है और प्रशासन की ओर से प्रदान की जा रही है. इस पर किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जा सकता. उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में लाया जा रहा है. जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बलरामपुर: जिले में हर साल 100 से अधिक गांव और कम से कम 5 लाख लोगों की आबादी बाढ़ के कारण परेशान होती है. पहाड़ी नालों और राप्ती नदी में लगातार आने वाले उफान से स्थिति कुछ इस कदर बदरंग हो जाती है कि जिला प्रशासन को नावों की व्यवस्था करवानी पड़ती है. जिला प्रशासन अगर नावों की व्यवस्था न करवाएं तो लोगों का मुख्य मार्गो से जुड़ पाना तक असंभव हो जाता है.

नाविक कर रहे लोगों से वसूली

60 नावों का किया गया इंतजाम
जिले में इस बार भी तकरीबन 60 नावों को तमाम स्थानों पर लगया गया है जो पूरी तरह से जिला प्रशासन की ओर से मुफ्त है. लेकिन तमाम जगहों पर तैनात मल्लाह नावों के सहारे डीपो को पार करने वाले लोगों से पैसे वसूल रहे हैं. वहीं इसकी शिकायत लगातार सामने आ रही है. जिले के ललिया डिप, दतरंगवा डिप, महाराजगंज तराई और अन्य कई स्थानों पर मल्लाहों की ओर से चलाए जाने वाले नावों को तैनात किया गया है.

मल्लाह कर रहे लोगों से वसूली
इससे बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोग अपने गांवों से निकलकर जिला मुख्यालय से जुड़ सकें. हालांकि इन तमाम जगहों पर तैनात नावों और मल्लाह के बारे में लगातार यह शिकायत मिल रही है कि इनके ओर से प्रति व्यक्ति 10 रुपये एक बार का किराया और मोटरसाइकिल उतारने के लिए 50 रुपये तक का किराया वसूला जा रहा है.

10 रुपये से 50 रुपये तक की हो रही वसूली
दतरंगवा डिप पर खड़े लोगों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस डिप को पार करना अपनी जान को जोखिम में डालने जैसा है फिर भी वे लोग मजबूरन पैदल या अपने वाहनों से पार करते हैं. लोग बताते हैं कि सरकार की ओर से नाव तो उपलब्ध करवा दिया गया है, लेकिन यहां पर तैनात मल्लाह दोनों तरफ से आने-जाने के लिए पैसे वसूलते हैं. 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक एक तरफ का किराया वसूला जाता है. वहीं न देने पर उन्हें नावों से उतार दिया जाता है. लोग बताते हैं कि उन्होंने कई बार पुलिस चौकी और थाने पर शिकायत भी की. कुछ दिनों के लिए यह खेल बंद भी हुआ, लेकिन फिर कुछ दिनों बाद उसी तरह यहां पर वसूली शुरू कर दी गई.

अधिकारी कर रहे कार्रवाई करने की बात
इस बारे में बात करते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश बताते हैं कि जनपद में कुल 60 स्थानों पर नावों की व्यवस्था करवाई गई है. इसके अतिरिक्त 45 नावों का ऑडर दिया जा चुका है. वह बताते हैं कि कुछ नावों को बाढ़ के संकट के लिए रिजर्व भी रखा गया है, जिससे ग्रामीणों को मुश्किल समय में त्वरित सहायता दी जा सके. वह कहते हैं कि यह नाव की सुविधाएं पूरी तरह से जनता के लिए निशुल्क है और प्रशासन की ओर से प्रदान की जा रही है. इस पर किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जा सकता. उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में लाया जा रहा है. जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.