ETV Bharat / state

बलरामपुर: मुम्बई से आए व्यक्ति की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव - कोरोना के मरीज

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में कोरोना वायरस का एक और मरीज सामने आया है. यह मरीज एक मई को मुम्बई से आया था. वहीं इस मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासन और अधिक सतर्क हो गया है.

आईसोलेशन वार्ड
आईसोलेशन वार्ड
author img

By

Published : May 6, 2020, 11:34 PM IST

बलरामपुर: पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं बलरामपुर जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिले में अब तक 632 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इनमें से अब तक कुल दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

एक मरीज 23 अप्रैल को पचपेड़वा स्थित क्वारंटाइन सेंटर में पाया गया था. वहीं दूसरा मरीज तुलसीपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जांच रिपोर्ट बुधवार को आयी है.

44 लोगों के साथ एक बस से पहुंचा था पीड़ित
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी और कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के नोडल अधिकारी डॉ. एके सिंघल ने बताया कि मुंबई से एक तारीख को आने वाला यह व्यक्ति 44 लोगों के साथ एक बस के जरिए यहां पर पहुंचा था. इसे तुलसीपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसकी जांच के लिए 5 मई को नमूने एकत्रित किए गए थे, जिसकी रिपोर्ट 6 मई को पॉजिटिव आयी है.

मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री की होगी जांच
डॉक्टर सिंघल ने बताया कि जिस क्वारंटाइन सेंटर में यह मरीज पहले से था, वहां क्वारंटाइन किए गए सभी लोगों का और वहां पर देखरेख कर रहे कर्मचारियों और अधिकारियों का भी अब सैंपल लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब इस मरीज के संपर्क में आए लोगों की पड़ताल की जाएगी. इसकी पूरी ट्रैवल हिस्ट्री की जांच होगी. इस मरीज को फिलहाल हम अभी गोंडा के पड़री कृपाल स्थित एल-वन हॉस्पिटल में भेजने की तैयारी कर रहे हैं.

क्वारंटाइन सेंटर को किया जाएगा सैनिटाइज
डॉ. सिंघल ने कहा कि महामारी एक्ट के तहत फौजन पब्लिक स्कूल के 1 किलोमीटर दायरे को हॉटस्पॉट घोषित करके सैनिटाइजेशन का काम भी गुरुवार से शुरू करवाया जाएगा. इसके लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की तैयारी चल रही है. क्वारंटाइन सेंटर को भी सैनिटाइज किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2891

बलरामपुर: पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं बलरामपुर जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिले में अब तक 632 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इनमें से अब तक कुल दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

एक मरीज 23 अप्रैल को पचपेड़वा स्थित क्वारंटाइन सेंटर में पाया गया था. वहीं दूसरा मरीज तुलसीपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जांच रिपोर्ट बुधवार को आयी है.

44 लोगों के साथ एक बस से पहुंचा था पीड़ित
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी और कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के नोडल अधिकारी डॉ. एके सिंघल ने बताया कि मुंबई से एक तारीख को आने वाला यह व्यक्ति 44 लोगों के साथ एक बस के जरिए यहां पर पहुंचा था. इसे तुलसीपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसकी जांच के लिए 5 मई को नमूने एकत्रित किए गए थे, जिसकी रिपोर्ट 6 मई को पॉजिटिव आयी है.

मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री की होगी जांच
डॉक्टर सिंघल ने बताया कि जिस क्वारंटाइन सेंटर में यह मरीज पहले से था, वहां क्वारंटाइन किए गए सभी लोगों का और वहां पर देखरेख कर रहे कर्मचारियों और अधिकारियों का भी अब सैंपल लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब इस मरीज के संपर्क में आए लोगों की पड़ताल की जाएगी. इसकी पूरी ट्रैवल हिस्ट्री की जांच होगी. इस मरीज को फिलहाल हम अभी गोंडा के पड़री कृपाल स्थित एल-वन हॉस्पिटल में भेजने की तैयारी कर रहे हैं.

क्वारंटाइन सेंटर को किया जाएगा सैनिटाइज
डॉ. सिंघल ने कहा कि महामारी एक्ट के तहत फौजन पब्लिक स्कूल के 1 किलोमीटर दायरे को हॉटस्पॉट घोषित करके सैनिटाइजेशन का काम भी गुरुवार से शुरू करवाया जाएगा. इसके लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की तैयारी चल रही है. क्वारंटाइन सेंटर को भी सैनिटाइज किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2891

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.