बलरामपुरः बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और सांसद अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के बीजेपी द्वारा विपक्ष को खत्म करने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी. बृजभूषण ने कहा कि लोकतंत्र का तकाजा है, सशक्त विपक्ष हो. क्योंकि देश का संविधान तभी सुरक्षित होगा, जब विपक्ष सशक्त होगा. उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव और उनके दल को और ताकत मिले.
बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह गुरुवार को जिले में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. सांसद के साथ बीजेपी विधायक पलटूराम, विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह मंजू सिंह भी थे. मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद बृजभूषण ने कहा कि भाजपा विपक्ष को खत्म करना नहीं चाहती. इंडिया गठबंधन में शामिल दल अपने-अपने दल का अस्तित्व स्वयं समाप्त कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन में शामिल कुनबों के इकठ्ठा होने में संकट है.
इसे भी पढ़ें-सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले-धरनाजीवी पहलवानों की वजह से कुश्ती की हो रही दुर्गति
सपा-कांग्रेस के बीच खटपट के सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा कि देश में दो बार ऐसे प्रयास हो चुके हैं. एक जब इंदिरा गांधी ने 1975 में देश के ऊपर इमरजेंसी लगाई थी, तब लोकनायक जयप्रकाश के नेतृत्व में एक गठबंधन हुआ था. इसमें सभी दल मिले थे, उसे समय बीजेपी जनसंघ के रूप में होती थी और वह भी मिली थी. इसका नतीजा था कि 2 साल सरकार चली थी. 2 साल में दो प्रधानमंत्री बने थे. इसी प्रकार एक गठबंधन 1989 में बना और विश्वनाथ प्रताप इसके नेता बने और 2 साल में दो प्रधानमंत्री बने. स्थिति यहां तक आ गई कि देश का काम का चलाने के लिए देश का सोना गिरवी रखना पड़ा था. बता दें कि बलरामपुर पहुंचे कैसरगंज लोकसभा से बीजेपी सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पूर्व गन्ना मंत्री हनुमंत सिंह से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट भी की.