ETV Bharat / state

सभी पार्टियों के घोषणापत्र महज धोखा : मायावती - balrampur news

बलरामपुर जिले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने गठबंधन की ओर से बसपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने सभी पार्टियों के घोषणा पत्रों को धोखा बताया.

बोली मायावती कांग्रेस अपनी गलत नीतियों के कारण सत्ता से बाहर है.
author img

By

Published : May 7, 2019, 5:12 AM IST

Updated : May 7, 2019, 5:51 AM IST

बलरामपुर : जिला मुख्यालय स्थित छोटे परेड ग्राउंड में सोमवार को बसपा अध्यक्ष मायावती ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस पर भी कड़े प्रहार भी किए. सभी पार्टियों के घोषणा पत्रों को महज धोखा बताते हुए उन्होंने बसपा पार्टी को बेहतर साबित करने का प्रयास किया.

बोली मायावती कांग्रेस अपनी गलत नीतियों के कारण सत्ता से बाहर है.

आखिर क्या कहा मायावती ने?

  • श्रावस्ती लोकसभा सीट से गठबंधन में बसपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा को जिताने की अपील की.
  • कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस केवल अपनी गलत नीतियों की वजह से सत्ता से बाहर हो गई है.
  • भाजपा के अंदर संकीर्णवादी, जातिवादी और मनुवादी नीतियां उसे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगी.
  • बीजेपी, कांग्रेस या अन्य दल के घोषणापत्र अक्सर चुनाव के बाद हवा-हवाई साबित हो जाते हैं.
  • इसलिए बहुजन समाज पार्टी अपना कोई घोषणा पत्र किसी चुनाव में जारी नहीं करती है.
  • अगर केंद्र में गठबंधन की सरकार बनी तो हम कांग्रेस की तरह 6 हजार रुपये नहीं बल्कि स्थाई या अस्थाई रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे.
  • बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब बीजेपी के बुरे दिन आने वाले हैं.
  • जनता से अपील की कि पहले मोदी वाली भाजपा को केंद्र की सत्ता से बाहर निकालना है, फिर योगी आदित्यनाथ को यूपी की सत्ता से हम खुद ब खुद बाहर कर देंगे.

बलरामपुर : जिला मुख्यालय स्थित छोटे परेड ग्राउंड में सोमवार को बसपा अध्यक्ष मायावती ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस पर भी कड़े प्रहार भी किए. सभी पार्टियों के घोषणा पत्रों को महज धोखा बताते हुए उन्होंने बसपा पार्टी को बेहतर साबित करने का प्रयास किया.

बोली मायावती कांग्रेस अपनी गलत नीतियों के कारण सत्ता से बाहर है.

आखिर क्या कहा मायावती ने?

  • श्रावस्ती लोकसभा सीट से गठबंधन में बसपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा को जिताने की अपील की.
  • कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस केवल अपनी गलत नीतियों की वजह से सत्ता से बाहर हो गई है.
  • भाजपा के अंदर संकीर्णवादी, जातिवादी और मनुवादी नीतियां उसे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगी.
  • बीजेपी, कांग्रेस या अन्य दल के घोषणापत्र अक्सर चुनाव के बाद हवा-हवाई साबित हो जाते हैं.
  • इसलिए बहुजन समाज पार्टी अपना कोई घोषणा पत्र किसी चुनाव में जारी नहीं करती है.
  • अगर केंद्र में गठबंधन की सरकार बनी तो हम कांग्रेस की तरह 6 हजार रुपये नहीं बल्कि स्थाई या अस्थाई रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे.
  • बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब बीजेपी के बुरे दिन आने वाले हैं.
  • जनता से अपील की कि पहले मोदी वाली भाजपा को केंद्र की सत्ता से बाहर निकालना है, फिर योगी आदित्यनाथ को यूपी की सत्ता से हम खुद ब खुद बाहर कर देंगे.
Intro:जिला मुख्यालय पर स्थित छोटे परेड ग्राउंड में आज बहुजन समाज पार्टी कि नेता उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री नहीं मायावती ने सपा बसपा गठबंधन से बसपा उम्मीदवार राम शिरोमणि वर्मा के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची। समर्थकों और जनता भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने ना केवल भाजपा पर निशाना साधा। बल्कि कांग्रेस पर कुछ ज्यादा ही कड़े प्रहार किए। सभी पार्टियों के घोषणा पत्रों को महज धोखा बताते हुए, उन्होंने खुद की पार्टी को बेहतर बताने की कोशिश की।


Body:श्रावस्ती लोकसभा सीट से गठबंधन के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा के समर्थन में बसपा सुप्रीमो मायावती ने जनसभा को संबोधित करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़ से मायावती ने गठबंधन प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप लोगों का उत्साह देखकर इस बार लगता है कि नमो नमो वालों की छुट्टी होने वाली है और जय भीम वालों की सरकार आने वाली है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस केंद्र और राज्य की सत्ता केवल और केवल अपने गलत नीतियों की वजह से बाहर हो गई है। वह नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा अब सत्ता से आरएसएसवादी नीतियों की वजह से बाहर होगी। भाजपा के अंदर संक्रिणवादी, जातिवादी व मनुवादी नीतियां उसे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगी।
उन्होंने कहा कि किसान से लेकर गरीब तबके का इंसान बीजेपी की सरकार में दुखी है। इसके अतिरिक्त अब आवारा जानवर भी किसानों व गरीबों की गाढ़ी कमाई को नुकसान पहुंचाते दिख रहे हैं।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी कांग्रेस या अन्य दल के घोषणापत्र अक्सर चुनाव के बाद हवा हवाई साबित हो जाते हैं। इसलिए बहुजन समाज पार्टी अपना कोई घोषणा पत्र किसी चुनाव में जारी नहीं करती है।
जनता से वादा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में गठबंधन की सरकार बनी तो हम कांग्रेस की तरह ₹6000 नहीं बल्कि स्थाई व अस्थाई रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने बीजेपी की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी कि इन चुनावों में नींद उड़ी हुई है। पीएम मोदी का हालत बहुत ज्यादा खराब है। पीएम मोदी बीजेपी की लाज बचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और गठबंधन में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनके हाथ घंटों से आप हमारे ऊपर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है। उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी के अच्छे दिन अब चले गए हैं। अब उनके बुरे दिन आने वाले हैं। अब गठबंधन के अच्छे दिन आएंगे और प्रदेश में वह देश में गठबंधन की सरकार बनेगी। मायावती ने जनता से अपील की कि पहले मोदी वाली भाजपा को केंद्र की सत्ता से बाहर निकालना है। फिर योगी आदित्यनाथ को यूपी की सत्ता से हम खुद ब खुद बाहर कर देंगे।


Conclusion:भाई संख्या में मायावती को सुनने पहुंचे लोगों ने इस दौरान मायावती की नीतियों का समर्थन करते हुए खूब नारेबाजी की। इस दौरान मायावती के साथ बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा व उनके भतीजे आकाश आनंद भी मंच पर मौजूद रहे।
Last Updated : May 7, 2019, 5:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.