बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर जिले के सुहेलवा वन्यजीव प्रभाग के जंगली क्षेत्रों में तेंदुए का हमला लगातार जारी है. पिछले कुछ दिनों में तेंदुए के हमलों में करीब 12 लोग घायल हो चुके हैं, जबकि एक बच्ची की मौत हो चुकी है. तेंदुए के लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में जबर्दस्त रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किया है. गुरुवार को तेंदुए ने एक बार फिर हमला करके दो बच्चों सहित पांच लोगों को घायल कर दिया. घायलों को तुलसीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है. तेंदुए को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया है. उसे लखनऊ या गोरखपुर चिड़ियाघर में भेजने की तैयारी की जा रही है.
बलरामपुर जिले के सोहेलवां वन क्षेत्र के बसंतपुर गांव के बाहर कुछ बच्चे खेल रहे थे. उसी समय झाड़ी में बैठा तेंदुए ने बच्चों पर हमला कर दिया. शोर सुनकर बच्चों को बचाने दौड़े तीन अन्य ग्रामीणों को भी तेंदुए ने घायल कर दिया. हमले में परमात्मा (10), लालू (19), प्रदीप (26), फैजान (24), विजय (19) घायल हो गए. घायलों में विजय एवम परमात्मा को तुलसीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तेंदुए के हमले की सूचना मिलते ही वनाधिकारी डॉ. एम सेम मारन क्षेत्रीय वनाधिकारी एम बाक्स सिंह, रेंज अधिकारी कोटेश त्यागी सहित तमाम वन विभाग और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की. उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है. पकड़े गए तेंदुए को वन विभाग लखनऊ या गोरखपुर चिड़ियाघर भेजने की तैयारी कर रहा है. संभावना है की शुक्रवार को उच्चाधिकारियों से हरी झंडी मिलते ही उसे चिड़ियाघर भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः थर्ड जेंडर भी बन सकते हैं महिला या पुरुष, जानिए कैसे होता है जेंडर चेंज