बलरामपुर: जिले के तुलसीपुर क्षेत्र के लाल नगर सिपहिया गांव में शनिवार को तेंदुए ने एक मासूम को अपना निवाला बना लिया. घर के पीछे खेत में अपनी मां को ढूंढने गए 6 वर्षीय एक मासूम को तेंदुआ उठा ले गया. बच्चे का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला. डीएम ने तेंदुए को पकड़ने के निर्देश दिए हैं. वन विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश है.
तुलसीपुर तहसील के लाल नगर सिपहिया गांव में शनिवार शाम सूरज वर्मा का 6 वर्षीय बेटा अरुण अपनी मां की तलाश में अपने घर के पीछे खेत में गया था. इसी बीच खेत में छिपा बैठा तेंदुआ अरुण को उठा ले गया. अरुण की चीख सुनकर ग्रामीणों ने उसका पीछा किया. लेकिन, तब तक तेंदुआ गन्ने के खेत में बच्चे को लेकर गायब हो गया. ग्रामीणों की तलाश के दौरान करीब एक घंटे बाद गांव वालों को अरुण का शव मिला. तेंदुए ने अरुण के बाएं हाथ को चबा डाला था. घटना की जानकारी मिलने पर वनाधिकारी डीएफओ डॉक्टर सैम मारन एम ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया. तेंदुए की तलाश के लिए वन विभाग की 2 टीमें में लगाई गई हैx.
इसे भी पढ़े-पीलीभीत में तेंदुए के हमले से तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर
जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए गए हैं. वन विभाग द्वारा दो पिंजरे लगाए गए हैं. दो और पिंजरे लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट मिलते ही मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. उन्होंने बताया कि एसडीएम और पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है. जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व भी इसी लाल नगर सिपहिया गांव से तेंदुआ तीन वर्षीय बच्ची नंदनी को उठा ले गया था. उसका क्षत विक्षत शव पांच दिन बाद गन्ने के खेत में मिला था. एक सप्ताह में दो मासूमों को तेंदुए का निवाला बनाए जाने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है.
यह भी पढ़े-खेत में काम कर रही महिला को तेंदुए ने बनाया निवाला, गांव में पहुंची वन विभाग की टीम