ETV Bharat / state

दलितों की पिटाई मामले में भाजपा विधायक ने दी सफाई, कहा-बदनाम करने के लिए भतीजे को फंसाया गया - विधायक के भतीजे की गुंडई

बलरामपुर में तुलसीपुर से भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के भतीजे सहित 12 अन्य लोगों के खिलाफ दलितों के साथ मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. विधायक ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

Case filed against MLA's nephew
Case filed against MLA's nephew
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 8:13 PM IST

विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने बताया.

बलरामपुर: तुलसीपुर से भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के भतीजे समेत 12 अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगा है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मारपीट, लूट और दलित उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. वहीं, विधायक ने कहा कि उनकी उन्हें बदनाम करने के लिए साजिश रची जा रही है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो एक महीने पुराना बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के भतीजे सोनू शुक्ला अपने कुछ साथियों के साथ बलरामपुर बहराइच राष्टीय मार्ग पर सदर तहसील गेट के पास कुछ लोगों की डंडों से पिटाई कर रहे हैं. वीडियो में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें बचाने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की. एसपी केशव कुमार ने बताया कि हात थाना क्षेत्र के सेखुईकला गांव निवासी राकेश ने तहरीर के आधार पर सोनू शुक्ला और आसिफ समेत 12 लोगों के खिलाफ मारपीट, लूट, एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं मुकदमा दर्ज कराया है.


वहीं, तुलसीपुर से भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने सोमवार को अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. जबकि घटना वाले दिन शराब के नशे में धुत कुछ लोग उनके भतीजे की सोनू शुक्ला की दुकान में घुसकर कर्मचारी से मारपीट कर रहे थे. सूचना पर सोनू शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारी को मारपीट से बचाया था. इसके बाद 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी. विधायक ने आरोप लगाया कि उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. जबकि जनता का विश्वास ही उनकी जमा पूंजी है. वह और उनके परिवार का कोई सदस्य ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे जनता का विश्वास टूट जाए.

यह भी पढे़ं- भाजपा नेता को गोली मारने के लिए उनकी बहन और बहनोई ने दी थी सुपारी, 4 शूटर गिरफ्तार

यह भी पढे़ं- स्कूल से भागकर वाराणसी पहुंची 2 छात्राओं से रेप करने की कोशिश, ऑटो चालक और होटल मैनेजर गिरफ्तार

विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने बताया.

बलरामपुर: तुलसीपुर से भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के भतीजे समेत 12 अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगा है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मारपीट, लूट और दलित उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. वहीं, विधायक ने कहा कि उनकी उन्हें बदनाम करने के लिए साजिश रची जा रही है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो एक महीने पुराना बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के भतीजे सोनू शुक्ला अपने कुछ साथियों के साथ बलरामपुर बहराइच राष्टीय मार्ग पर सदर तहसील गेट के पास कुछ लोगों की डंडों से पिटाई कर रहे हैं. वीडियो में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें बचाने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की. एसपी केशव कुमार ने बताया कि हात थाना क्षेत्र के सेखुईकला गांव निवासी राकेश ने तहरीर के आधार पर सोनू शुक्ला और आसिफ समेत 12 लोगों के खिलाफ मारपीट, लूट, एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं मुकदमा दर्ज कराया है.


वहीं, तुलसीपुर से भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने सोमवार को अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. जबकि घटना वाले दिन शराब के नशे में धुत कुछ लोग उनके भतीजे की सोनू शुक्ला की दुकान में घुसकर कर्मचारी से मारपीट कर रहे थे. सूचना पर सोनू शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारी को मारपीट से बचाया था. इसके बाद 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी. विधायक ने आरोप लगाया कि उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. जबकि जनता का विश्वास ही उनकी जमा पूंजी है. वह और उनके परिवार का कोई सदस्य ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे जनता का विश्वास टूट जाए.

यह भी पढे़ं- भाजपा नेता को गोली मारने के लिए उनकी बहन और बहनोई ने दी थी सुपारी, 4 शूटर गिरफ्तार

यह भी पढे़ं- स्कूल से भागकर वाराणसी पहुंची 2 छात्राओं से रेप करने की कोशिश, ऑटो चालक और होटल मैनेजर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.