बलरामपुरः जिला मुख्यालय के कृषि उत्पाद मंडी समिति में तैनात टीम लाॅकडाउन का अनुपालन करवाने के लिए लगातार काम कर रही है. मंगलवार को टीम ने गन्ना किसानों को मास्क वितरित किया. मंगलवार को मंडी समिति सभागार में एसडीएम नागेन्द्र नाथ यादव ने अधिकारियों और व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंडी में कड़ाई से सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य
बैठक में एसडीएम ने कहा कि मंडी परिसर से फुटकर ग्राहकों द्वारा सब्जियां खरीदे जाने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए बुधवार से नई व्यवस्था लागू होगी.
यहां पर थोक और फुटकर व्यापारी अपनी दुकानें अलग-अलग स्थानों पर लगाएंगे. फुटकर व्यापारियों से ठेले वाले सब्जियां लेकर लोगों को होम डिलेवरी करेंगे तथा थोक व्यापारी अन्य जगहों से आये व्यापारियों को सब्जियां देंगे.
2 मीटर दूर से होगी सब्जी की बिक्री
एसडीएम सदर ने व्यापारियों से कहा है कि सभी व्यापारी अपनी दुकानों के सामने बांस बल्ली से बैरिकेटिंग करवाकर दो मीटर दूर से समान की बिक्री करेंगे. वहीं दुकान के बाहर बोर्ड लगाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करेंगे. एसडीएम ने मंडी समिति के अधिकारियों को परिसर में व्याप्त भारी गंदगी को दूर कराए जाने के निर्देश भी दिये.