लखनऊ: बलरामपुर पुलिस की दबंगई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दारोगा युवक पर सर्विस रिवॉल्वर तानकर धमकाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस की किरकिरी हो रही है. इस पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज काका ने भी ट्वीट कर इस पर आपत्ति जताई है.
बताया जा रहा है कि मामला यूपी के बलरामपुर का है. आरोप है कि बाइक टकराने पर सब-इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने युवक को पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं पिटाई के बाद युवक पर सर्विस रिवॉल्वर तानकर उसे धमकाने लगे. इस दौरान सब-इंस्पेक्टर के कारनामे का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता कि दारोगा अरुण कुमार किस तरह युवक पर रिवॉल्वर तानकर दबंगई दिखा रहे हैं. वहीं युवक दारोगा से माफ करने की गुहार लगा रहा है.
-
यूपी के पिस्टल बाद दरोग़ा जी
— Manoj KAKA (@ManojSinghKAKA) July 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये वही यूपी पुलिस जो अपराधियों के सामने मुँह से ठांय ठांय की आवाज़ निकालती है,पर किसी कमजोर युवा को साधारण गलती पर पिस्टल निकालकर हड़काती है ।@dgpup pic.twitter.com/qw6drGsbOn
">यूपी के पिस्टल बाद दरोग़ा जी
— Manoj KAKA (@ManojSinghKAKA) July 13, 2022
ये वही यूपी पुलिस जो अपराधियों के सामने मुँह से ठांय ठांय की आवाज़ निकालती है,पर किसी कमजोर युवा को साधारण गलती पर पिस्टल निकालकर हड़काती है ।@dgpup pic.twitter.com/qw6drGsbOnयूपी के पिस्टल बाद दरोग़ा जी
— Manoj KAKA (@ManojSinghKAKA) July 13, 2022
ये वही यूपी पुलिस जो अपराधियों के सामने मुँह से ठांय ठांय की आवाज़ निकालती है,पर किसी कमजोर युवा को साधारण गलती पर पिस्टल निकालकर हड़काती है ।@dgpup pic.twitter.com/qw6drGsbOn
यह भी पढ़ें- सीएम योगी के मंत्री संजय निषाद की आरती का वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद यूजर यूपी पुलिस को ट्रोल कर रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज काका ने इस मामले पर आपत्ति जताई है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि ये यूपी के पिस्टल बाज दारोगा हैं. ये वही यूपी पुलिस है जो अपराधियों के सामने मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालती है. लेकिन किसी कमजोर युवा को साधारण गलती पर रिवॉल्वर निकालकर धमकाती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप