बलरामपुर: उतरौला के पूर्व सपा विधायक अनवर हाशमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. आज शुक्रवार को पूर्व सपा विधायक की करोडों रुपये की अवैध संपत्ति पर प्रशासन ने कुर्क की है. पूर्व विधायक इस समय जेल में बंद हैं
शुक्रवार को जिला प्रशासन ने जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की 60 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. उतरौला में सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी धोखाधड़ी के कई मामलों में आरोपी हैं. पूर्व विधायक इस समय जेल में बंद हैं. कोहरे के बीच भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम की मौजूदगी में ढोल-नगाड़े के साथ पूर्व विधायक की संपत्ति को जब्त की कार्रवाई प्रशासन कर रहा है.
60 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी कुर्क
एसडीएम एके गौड़ ने बताया कि लगभग 60 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति कुर्क की जानी है. कुर्की की कार्रवाई उतरौला नगर से लेकर सादुल्लानगर स्थित विधायक के आवास के आसपास भी की जा रही है.
सबसे पहले हाशमी पेट्रोल पंप लालगंज उतरौला और गांधीनगर स्थित हाशमी डिग्री कॉलेज पर कुर्की की प्रकिया चल रही है.