ETV Bharat / state

बलरामपुर में अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

बलरामपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री को पकड़ा है. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश
author img

By

Published : Feb 7, 2019, 3:11 AM IST

Updated : Feb 7, 2019, 3:44 AM IST

बलरामपुर : जिले में पुलिस को देहात थाने के ग्राम पनहिया बरांव में एक बड़ी सफलता हाथ लगी. इसमें पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री को पकड़ा है. इसके साथ ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है.

बलरामपुर पुलिस को 5 तारीख को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पनहिया बराव में एक व्यक्ति अवैध असलहा फैक्ट्री चलाता है. इसके यहां से तमाम लोगों को असलहा सप्लाई किया जाता है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस अलीहमजा सिद्दीकी व प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली जेपी सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे. मुखबिर के बताए गए घर को घेरने के बाद उन्होंने जब दबिश दिया तो मौके पर अभियुक्त कट्टा बनाते हुए दिखाई दिए.
पुलिस और सर्विलांस टीम ने सुखदेव गौतम पुत्र राधेश्याम गौतम मोहम्मद हुसैन अहमद पुत्र रफीक निवासी ग्राम भीखमपुर थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास भारी मात्रा में असलाह बनाने के समान और दो असलहों को भी पकड़ा गया है.

undefined

एसपी बलरामपुर अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पूरी तरह से निर्मित दो कट्टा, 315 बोर और एक आधा बना हुआ कट्टा बरामद किया गया है. इसके साथ ही असलहा बनाने के कई उपकरण बरामद हुए हैं. दोनों अभियुक्तों को आयुध अधिनियम के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

बलरामपुर : जिले में पुलिस को देहात थाने के ग्राम पनहिया बरांव में एक बड़ी सफलता हाथ लगी. इसमें पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री को पकड़ा है. इसके साथ ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है.

बलरामपुर पुलिस को 5 तारीख को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पनहिया बराव में एक व्यक्ति अवैध असलहा फैक्ट्री चलाता है. इसके यहां से तमाम लोगों को असलहा सप्लाई किया जाता है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस अलीहमजा सिद्दीकी व प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली जेपी सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे. मुखबिर के बताए गए घर को घेरने के बाद उन्होंने जब दबिश दिया तो मौके पर अभियुक्त कट्टा बनाते हुए दिखाई दिए.
पुलिस और सर्विलांस टीम ने सुखदेव गौतम पुत्र राधेश्याम गौतम मोहम्मद हुसैन अहमद पुत्र रफीक निवासी ग्राम भीखमपुर थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास भारी मात्रा में असलाह बनाने के समान और दो असलहों को भी पकड़ा गया है.

undefined

एसपी बलरामपुर अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पूरी तरह से निर्मित दो कट्टा, 315 बोर और एक आधा बना हुआ कट्टा बरामद किया गया है. इसके साथ ही असलहा बनाने के कई उपकरण बरामद हुए हैं. दोनों अभियुक्तों को आयुध अधिनियम के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

Intro:आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर होने वाली अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए बलरामपुर पुलिस चौकन्नी दिख रही है। इस बाबत उन तमाम आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसकी वजह से चुनावी अस्मिता खराब हो सकती है।
अपने इसी अभियान के तहत बलरामपुर पुलिस को देहात थाने के ग्राम पनहिया बरांव में एक बड़ी सफलता हाथ लगी। इसमें बलरामपुर पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री को पकड़ा है। इसके साथ ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है।


Body:बलरामपुर पुलिस को 5 तारीख को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम पनहिया बराव में एक व्यक्ति अवैध असलहा फैक्ट्री चलाता है। उसके यहां से तमाम लोगों को असलहा सप्लाई किया जाता है। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस अलीहमजा सिद्दीकी व प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली जेपी सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। मुखबिर द्वारा बताए गए घर को घेरने के बाद उन्होंने जब दबिश दिया तो मौके पर अभियुक्त कट्टा बनाते हुए दिखाई दिए।
पुलिस और सर्विलांस टीम ने सुखदेव गौतम पुत्र राधेश्याम गौतम मोहम्मद हुसैन अहमद पुत्र रफीक निवासी ग्राम भीखमपुर थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास भारी मात्रा में असलाह बनाने के समान और दो असलहों को भी पकड़ा गया है।


Conclusion:एसपी बलरामपुर अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पूरी तरह से निर्मित दो अधत कट्टा 315 बोर और एक आधा बना हुआ एक कट्टा 315 बोर बरामद किया गया है। इसके साथ ही असलाहा बनाने के कई उपकरण बरामद हुई है। दोनों अभियुक्तों को आयुध अधिनियम के तहत जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया अभियुक्त मोहम्मद मुझे जिसने सुखदेव से अल्लाह करे किया था।
एसपी बलरामपुर ने कहा कि आने वाले चुनावों के मद्दे नजर हम इस तरह की गतिविधियों में पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कटिबद्ध हैं। हम किसी तरह की गड़बड़ी ना हो सके इसलिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
Last Updated : Feb 7, 2019, 3:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.