बलरामपुरः जिले की उतरौला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कपौवा शेरपुर में मतदाताओं को लुभाने के लिए रुपये बांटते हुए ग्राम प्रधान प्रत्याशी के परिजन को गिरफ्तार किया है.
चुनाव जीताने के लिए बांट रहे थे पैसा
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उतरौला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कपौवा शेरपुर में उपनिरीक्षक शमशाद अली ने पुलिस टीम के साथ सद्दाम पुत्र समीउल्ला उम्र (27) को गिरफ्तार किया है. सद्दाम अपने भाइयों इरशाद, नौशाद और मुजीबुल्ला पुत्रगण समीउल्ला के साथ मतदाताओं को पैसा बांट रहा था.
29 हजार बरामद
इरशाद की पत्नी तरन्नुम प्रधान पद की वर्तमान प्रत्याशी है. इनके परिजन ग्राम प्रधान का चुनाव जिताने के उद्देश्य से पैसा बांट कर निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित कर रहा थे. सद्दाम के कब्जे से 29 हजार रुपये नकद बरामद हुआ है. शेष मौके से फरार हो गये. अभियुक्त सद्दाम उपरोक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव LIVE: झांसी में मतदान केंद्र पर लोगों ने किया हंगामा
26 को होगा मतदान
एसपी ने बताया कि चुनाव में निष्पक्षता प्रभावित करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा. बलरामपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान 26 अप्रैल को होना है, जिसके लिए प्रत्याशी दिन रात एक कर अपने समर्थकों के साथ क्षेत्रों में जुटे हुए हैं.