बलरामपुर: कोरोना वायरस से पैदा हो रही स्थिति को लेकर लगातार नए अपडेट आ रहे हैं. प्रदेश भर में जहां लॉकडाउन का कड़ाई के साथ अनुपालन करवाया जा रहा है. जिले में 30 ज्यादा व्यस्त जगहों को चिन्हित करके 30 मजिस्ट्रेट और उनके साथ पुलिस बलों की नियुक्ति की गई है. जिससे लॉकडाउन का अनुपालन करवाया जा सके. वहीं, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने जिले में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दो दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. इस कारण जिले भर में आगामी रविवार और मंगलवार को न तो कोई दुकान खुलेगी और न ही कोई व्यक्ति अपने घर से बाहर निकल सकेगा.
संपूर्ण लॉकडाउन के बारे में जानकारी देते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि दिनांक 12 अप्रैल व 14 अप्रैल को जिले में लॉकडाउन के साथ-साथ पूरी तरह से बंदी रहेगी. 12 अप्रैल व 14 अप्रैल को कोई भी राशन की दुकान व अन्य दुकाने नहीं खुलेगी. इस आदेश का पालन कराए जाने हेतु समस्त तहसीलों के उपजिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया जा चुका है. लॉकडाउन व संपूर्ण बंदी के दौरान केवल ठेले के माध्यम से घर-घर होम डिलीवरी करने वाले सब्जी विक्रेताओं को ही सब्जी बेचने की अनुमति होगी.
उन्होंने कहा कि पूर्ण बंदी व लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप व मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति होगी. इसके अतिरिक्त समस्त प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी. इसका उल्लंघन करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-बलरामपुर अस्पताल डायरेक्टर के खिलाफ नर्सिंग स्टाफ का विरोध जारी
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि लाॅकडाउन का अनुपालन करवाने के लिए तीनों तहसीलों में 30 जगहों को चिन्हित किया गया है. जहां पर इस दौरान भी लगातार भीड़ जमा रहती थी. यहां पर 30 मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है. इनके साथ एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही होते हैं. ये भ्रमणशील होते हुए लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए कहते हैं और न सुनने वालों पर कार्रवाई भी कर सकते हैं.