बलरामपुर: जिले के थाना कोतवाली नगर में शुक्रवार को 28 सवारियों से भरी जीप बरवलिया ग्रामसभा के पास एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा कर खाई में पलट गई. इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इसमें क्विक रिस्पांस टीम भी मदद कर रही है. डॉ. एनके बाजपेई ने बताया कि एक दुर्घटनाग्रस्त जीप से घायल हुए लोगों को जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया है. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से 45 साल के घायल अर्जुन को लखनऊ के मेडिकल यूनिवर्सिटी में रेफर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बलरामपुर: जिले के सबसे प्रतिष्ठित दुकान पर भी होती है डुप्लिकेसी, दर्ज हुआ मुकदमा
बरवलिया के पास एक जीप दुर्घटना हुई है, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करवाई जाएगी.
-राधारमण सिंह, सीओ सिटी