ETV Bharat / state

बलरामपुर: यात्रियों से भरी जीप पलटी, चार की मौत - balrampur latest news

यूपी के बलरामपुर में यात्रियों से भरी जीप एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गई. घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 घायलों को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
यात्रियों से भरी जीप पलटी, चार की मौत.
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 9:57 PM IST

बलरामपुर: जिले के थाना कोतवाली नगर में शुक्रवार को 28 सवारियों से भरी जीप बरवलिया ग्रामसभा के पास एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा कर खाई में पलट गई. इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

यात्रियों से भरी जीप पलटी, चार की मौत.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इसमें क्विक रिस्पांस टीम भी मदद कर रही है. डॉ. एनके बाजपेई ने बताया कि एक दुर्घटनाग्रस्त जीप से घायल हुए लोगों को जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया है. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से 45 साल के घायल अर्जुन को लखनऊ के मेडिकल यूनिवर्सिटी में रेफर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बलरामपुर: जिले के सबसे प्रतिष्ठित दुकान पर भी होती है डुप्लिकेसी, दर्ज हुआ मुकदमा

बरवलिया के पास एक जीप दुर्घटना हुई है, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करवाई जाएगी.
-राधारमण सिंह, सीओ सिटी

बलरामपुर: जिले के थाना कोतवाली नगर में शुक्रवार को 28 सवारियों से भरी जीप बरवलिया ग्रामसभा के पास एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा कर खाई में पलट गई. इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

यात्रियों से भरी जीप पलटी, चार की मौत.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इसमें क्विक रिस्पांस टीम भी मदद कर रही है. डॉ. एनके बाजपेई ने बताया कि एक दुर्घटनाग्रस्त जीप से घायल हुए लोगों को जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया है. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से 45 साल के घायल अर्जुन को लखनऊ के मेडिकल यूनिवर्सिटी में रेफर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बलरामपुर: जिले के सबसे प्रतिष्ठित दुकान पर भी होती है डुप्लिकेसी, दर्ज हुआ मुकदमा

बरवलिया के पास एक जीप दुर्घटना हुई है, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करवाई जाएगी.
-राधारमण सिंह, सीओ सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.