बलरामपुर: जनपद में उतरौला विधानसभा के पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अर्जित की गई 50 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि जेल में निरुद्ध पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में जब्तीकरण की कार्रवाई की गई. आरिफ अनवर के खिलाफ कुल 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसमें अवैध रूप से सरकारी और अन्य व्यक्तियों की जमीन कब्जा की गई है. इसी वर्ष इनकी 51A हिस्ट्रीशीटर खोली गई है.
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद शुरू हुई कार्रवाई
एसपी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्व विधायक द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई भूमि एवं संपत्तियों का जब्तीकरण करने का आदेश दिया गया था. इसी क्रम में आज एजी हाशमी डिग्री कॉलेज, नेशनल महाविद्यालय रेहरा, मॉडर्न इंटर कॉलेज सादुल्लाह नगर, दारुल उलूम अलहे सुन्नत सादुल्लाह नगर, सोसाइटी बालिका विकास सेवा संस्थान सादुल्लाह नगर की सम्पत्ति और चार बड़ी गाड़ियों की कुर्की की गई. कुर्क की गई कुल 6.1 हेक्टेयर अचल संपत्तियों की अनुमानित कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये है. एसपी ने बताया कि अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.