ETV Bharat / state

बलरामपुर में आग ने मचाई तबाही, 30 घर और गृहस्थी के सामान जलकर राख - Fire broke out in Girgithi village

बलरामपुर के एक गांव में एक घर में आग लग गई. जिसकी चपेट में आकर आसपास के तीस घरों और उनमें रखा सामान भी जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं, उप जिलाधिकारी ने पीड़ितों को सहायता का आश्वासन दिया है.

बलरामपुर में आग ने मचाई तबाही
बलरामपुर में आग ने मचाई तबाही
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 4:06 PM IST

बलरामपुर: प्रदेश में गर्मी के सीजन में आए दिन आगजनी के हादसे हो रहे हैं. जिले में एक के बाद एक लगातार हो रहे अग्निकांड से गरीबों के आशियाने उजड़ रहे हैं. ताजा मामला हरैया थाना क्षेत्र के सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग से सटे गिरगिटही गांव का है. जहां शुक्रवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें 30 घर जलकर राख हो गए. घरों में रखा लाखों का सामान जल कर राख हो गया. वहीं, आग के चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

जानकारी के अनुसार हरैया थाना क्षेत्र के गिरगिटही गांव निवासी गुरदास की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. तेज हवा के कारण देखते ही देखते आग ने आसपास के घरों को भी जद में ले लिया. जिससे घासफूस से बने 30 घर घासफूस जल गए और इनमें रखे सामान जलकर खाक हो गए. वहीं, रामधार का एक बैल आग में झुलस कर मर गया.

ग्रामीणों ने बताया कि भीषण अग्निकांड में घरों में रखा अनाज, जेवर, चारा मशीन, साइकिल तथा अन्य गृहस्थ सामग्री भी जल राख हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रधान प्रतिनिधि सुभाष चंद्र वर्मा ने बताया कि इस आग में 30 से अधिक लोगों के मकान जल गए. घरों में रखा लाखों का समान भी जलकर राख हो गया है.

हल्का लेखपाल हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि क्षति का आकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है. शीघ्र ही आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी. उप जिलाधिकारी राजेंद्र बहादुर ने शुक्रवार को बताया कि अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है. जल्द ही पीड़ितों को सहायता दी जाएगी. उन्होंने बताया कि कोटेदार को निर्देश दिए गए हैं कि पीड़तों को फौरन खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए.

यह भी पढ़ें: कानपुर में झोपड़ी में आग लगी, छह साल के बच्चे की मौत

बलरामपुर: प्रदेश में गर्मी के सीजन में आए दिन आगजनी के हादसे हो रहे हैं. जिले में एक के बाद एक लगातार हो रहे अग्निकांड से गरीबों के आशियाने उजड़ रहे हैं. ताजा मामला हरैया थाना क्षेत्र के सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग से सटे गिरगिटही गांव का है. जहां शुक्रवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें 30 घर जलकर राख हो गए. घरों में रखा लाखों का सामान जल कर राख हो गया. वहीं, आग के चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

जानकारी के अनुसार हरैया थाना क्षेत्र के गिरगिटही गांव निवासी गुरदास की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. तेज हवा के कारण देखते ही देखते आग ने आसपास के घरों को भी जद में ले लिया. जिससे घासफूस से बने 30 घर घासफूस जल गए और इनमें रखे सामान जलकर खाक हो गए. वहीं, रामधार का एक बैल आग में झुलस कर मर गया.

ग्रामीणों ने बताया कि भीषण अग्निकांड में घरों में रखा अनाज, जेवर, चारा मशीन, साइकिल तथा अन्य गृहस्थ सामग्री भी जल राख हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रधान प्रतिनिधि सुभाष चंद्र वर्मा ने बताया कि इस आग में 30 से अधिक लोगों के मकान जल गए. घरों में रखा लाखों का समान भी जलकर राख हो गया है.

हल्का लेखपाल हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि क्षति का आकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है. शीघ्र ही आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी. उप जिलाधिकारी राजेंद्र बहादुर ने शुक्रवार को बताया कि अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है. जल्द ही पीड़ितों को सहायता दी जाएगी. उन्होंने बताया कि कोटेदार को निर्देश दिए गए हैं कि पीड़तों को फौरन खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए.

यह भी पढ़ें: कानपुर में झोपड़ी में आग लगी, छह साल के बच्चे की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.