बलरामपुर: बैंक में सोशल डिस्टेंसिग का पालन न कराने और डीएम की बात अनसुनी करने को लेकर बैंक मैजेनर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.
सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं
दरअसल, जिला प्रशासन लाॅकडाउन के नियमों का पालन करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. वहीं, कुछ बैंक सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ाते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में डीएम कृष्णा करुणेश खाताधारकों को मास्क का वितरण और जागरूकता फैलाने भगवतीगंज थाना स्थित भारतीय स्टेट बैंक पहुंचे. इस दौरान बैंक में काफी अव्यवस्था देखने को मिली. बैंक में खाताधारकों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं कराया जा रहा था.
मैनेजर ने डीएम से नहीं की बात
जब इसे लेकर बैंक मैनेजर सरोज कुमार मिश्रा से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया. वहीं, डीएम के बुलाने पर भी बैंक मैजेनर बहाना बनाकर उनसे मिलने नहीं आये. इसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए.
डीएम के निर्देश पर FIR दर्ज
स्थानीय मजिस्ट्रेट राकेश शर्मा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर बैंक मैनेजर के खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर दी गई है. कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. वहीं, बैंक मैजेनर ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि वह शासन के नियमों का पालन कर रहे हैं.