ETV Bharat / state

नकली शराब बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़, भारी मात्रा में बरामद हुआ लीकर - सोनी ग्राम मैनहवा महाराजगंज तराई

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर जनपद में जारी है अवैध शराब अभियान. पुलिस ने भारी संख्या में एक शराब कंपनी के स्टीकर व खाली शीशी किए बरामद.

नकली शराब बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़
नकली शराब बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 10:13 AM IST

बलरामपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर जनपद में अवैध शराब अभियान चलाया जा रहा है. तुलसीपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब, एक शराब कंपनी का रैपर, स्टीकर, खाली व भरी शीशी बरामद किए हैं. पुलिस ने दो लोगों को पकड़ने में सफलता पाई है. पकड़े गये दोनों बदमाश नकली शराब बनाकर असली शराब में मिलाकर ठेकों पर बेचते थे.

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तुलसीपुर पुलिस ने भारी मात्रा में बरामदगी की है. भारी संख्या में एक शराब कंपनी के स्टीकर व खाली शीशी भी बरामद किए है.

यह भी पढ़ें- 'मोदी को मार सकता हूं, गाली दे सकता हूं ' पर बवाल हुआ तो नाना पटोले ने दी सफाई


एसपी ने बताया कि मिली सूचना पर तुलसीपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार राज की नेतृत्व में पुलिस टीम ने जरवा क्षेत्र के ग्राम पिपरा में संजय गुप्ता के घर पर छापेमारी की. जिसमें 400 लीटर अवैध स्प्रिट, 9 गोल्डेन ग्रीन अवैध देशी शराब, 200 एमएल की बोबी ब्राण्ड, अवैध देशी शराब की 53 शीशी भरी हुई. विभिन्न ब्रांडों की शराबों की 132 खाली शीशियां, बोबी ब्राण्ड के देशी शराब के कुल 290 ढक्कन , बोबी ब्राण्ड देशी शराब के कुल 19216 रैपर बरामद हुआ है.

काले रंग की प्लास्टिक की 50 लीटर की खाली 10 जरिकेन, नीले रंग की प्लास्टिक के 200 लीटर के 2 अदद खाली ड्रम व 1 अदद 20 लीटर की खाली सफेद प्लास्टिक जरिकेन, 2 अदद प्लास्टिक मग लगभग 1.5 ली0 , 1 अदद कुप्पीनुमा कटी हुई आधी बोतल बरामद किया है. बरामद रैपर व खाली शीशी पर बोबी देशी शराब (मसालेदार) निर्माता सर शादी लाल डिस्टीलरी एण्ड केमिकल वर्क्स मंसूरपुर मुजफ्फरनगर अंकित है.

मौके से दो लोगों को अनिल कुमार सोनी ग्राम मैनहवा महाराजगंज तराई बलरामपुर व सुशील जायसवाल पटेल नगर कॉलोनी थाना बछरावां जिला रायबरेली को पकड़ा गया है. पकड़े गये दोनों बदमाश आने वाले चुनाव मे नकली माल तैयार कर खपाने की तैयारी में थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलरामपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर जनपद में अवैध शराब अभियान चलाया जा रहा है. तुलसीपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब, एक शराब कंपनी का रैपर, स्टीकर, खाली व भरी शीशी बरामद किए हैं. पुलिस ने दो लोगों को पकड़ने में सफलता पाई है. पकड़े गये दोनों बदमाश नकली शराब बनाकर असली शराब में मिलाकर ठेकों पर बेचते थे.

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तुलसीपुर पुलिस ने भारी मात्रा में बरामदगी की है. भारी संख्या में एक शराब कंपनी के स्टीकर व खाली शीशी भी बरामद किए है.

यह भी पढ़ें- 'मोदी को मार सकता हूं, गाली दे सकता हूं ' पर बवाल हुआ तो नाना पटोले ने दी सफाई


एसपी ने बताया कि मिली सूचना पर तुलसीपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार राज की नेतृत्व में पुलिस टीम ने जरवा क्षेत्र के ग्राम पिपरा में संजय गुप्ता के घर पर छापेमारी की. जिसमें 400 लीटर अवैध स्प्रिट, 9 गोल्डेन ग्रीन अवैध देशी शराब, 200 एमएल की बोबी ब्राण्ड, अवैध देशी शराब की 53 शीशी भरी हुई. विभिन्न ब्रांडों की शराबों की 132 खाली शीशियां, बोबी ब्राण्ड के देशी शराब के कुल 290 ढक्कन , बोबी ब्राण्ड देशी शराब के कुल 19216 रैपर बरामद हुआ है.

काले रंग की प्लास्टिक की 50 लीटर की खाली 10 जरिकेन, नीले रंग की प्लास्टिक के 200 लीटर के 2 अदद खाली ड्रम व 1 अदद 20 लीटर की खाली सफेद प्लास्टिक जरिकेन, 2 अदद प्लास्टिक मग लगभग 1.5 ली0 , 1 अदद कुप्पीनुमा कटी हुई आधी बोतल बरामद किया है. बरामद रैपर व खाली शीशी पर बोबी देशी शराब (मसालेदार) निर्माता सर शादी लाल डिस्टीलरी एण्ड केमिकल वर्क्स मंसूरपुर मुजफ्फरनगर अंकित है.

मौके से दो लोगों को अनिल कुमार सोनी ग्राम मैनहवा महाराजगंज तराई बलरामपुर व सुशील जायसवाल पटेल नगर कॉलोनी थाना बछरावां जिला रायबरेली को पकड़ा गया है. पकड़े गये दोनों बदमाश आने वाले चुनाव मे नकली माल तैयार कर खपाने की तैयारी में थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.