ETV Bharat / state

पूर्व सांसद रिजवान जहीर और कांग्रेस नेता दीपांकर सिंह गिरफ्तार

यूपी के बलरामपुर में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान तुलसीपुर थाना क्षेत्र के बेलीखुर्द गांव में पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद रमीज नेमत और दीपांकर सिंह के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों के समर्थकों ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व सांसद रिजवान जहीर और दीपांकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

हिंसा में गाड़ियों को फूंका.
हिंसा में गाड़ियों को फूंका.
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 9:05 PM IST

बलरामपुर: जिले में पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हिंसा और आगजनी हो गई. इस मामले में पुलिस ने सोमवार रात में ही बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रिजवान जहीर और यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मध्य जोन दीपांकर सिंह सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को तुलसीपुर थाना क्षेत्र के बेलीखुर्द गांव में मतदान के दौरान रिजवान जहीर और दीपांकर सिंह के समर्थकों के बीच संघर्ष हो गया था. उसके बाद दीपांकर सिंह की दो लग्जरी गाड़ियां फूंक दी गईं और दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.

जानकारी देते एसपी हेमंत कुटियाल.

जानें क्या है पूरा मामला
पूर्व सांसद रिजवान जहीर की पत्नी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हुमा रिजवान जिला पंचायत क्षेत्र नवानगर से बसपा समर्थित उम्मीदवार हैं. इसी क्षेत्र से दीपांकर सिंह की पत्नी अरुणिमा सिंह कांग्रेस के समर्थन से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं. सोमवार को दिनभर शांतिपूर्ण मतदान के बाद देर शाम तुलसीपुर थाना क्षेत्र के बेलीखुर्द गांव में पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद रमीज नेमत और दीपांकर सिंह का आमना-सामना हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते मारपीट होने लगी. इस मारपीट में दोनों ही पक्षों से 6 लोग घायल हो गए. इसमें रिजवान जहीर के दामाद रमीज नेमत को भी काफी चोट आई हैं.

गाड़ियों में तोड़फोड़ और अगजनी

बवाल बढ़ता देख रिजवान जाहिर के समर्थक भी घटना स्थल पर जुटने लगे. उनके समर्थकों की बढ़ती संख्या देखते हुए दीपांकर सिंह और उनके समर्थक अपने वाहन छोड़कर मौके से भाग गए. इसके बाद अपने अन्य समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद ने दीपांकर सिंह के वाहनों में आग लगवा दी और उनमें तोड़फोड़ कराई.

इसे भी पढ़ें- बवाल के बीच बलरामपुर में हुआ मतदान, 64 फीसदी हुई वोटिंग

बड़ी संख्या में फोर्स तैनात
इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता की गई. घटना की सूचना मिलते ही डीएम श्रुति और एसपी हेमंत कुटियाल मौके पर पहुंचे. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पीएसी और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. घटना के बाद देवीपाटन क्षेत्र के आईजी डॉ. राकेश सिंह भी बलरामपुर पहुंचे. इस मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद रिजवान जहीर को उनके तुलसीपुर स्थित आवास से गिरफ्तार किया. इसके साथ ही पुलिस ने रात में ही पूर्व सांसद रिजवान जहीर और कांग्रेस नेता दीपांकर सिंह समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने रात से इन सभी को अज्ञात स्थान पर रखा जिससे इनके समर्थकों का जमावड़ा न लगे. बावजूद इसके जब इन्हें न्यायालय में पेश करने के लिए लाया गया तो दोनों खेमों के समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

क्या बोले एसपी हेमंत कुटियाल
एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि बेलीखुर्द गांव में दोनों पक्षों के बीच पहले वाद-विवाद और हाथापाई हुई. इसके बाद में वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी गई. इस मामले में दोनों पक्षों से अभियोग पंजीकृत कर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर और दीपांकर सिंह समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. एसपी ने यह भी बताया कि जिलाधिकारी श्रुति के आदेश पर इन सभी पर रासुका की कार्रवाई भी की जाएगी.

बलरामपुर: जिले में पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हिंसा और आगजनी हो गई. इस मामले में पुलिस ने सोमवार रात में ही बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रिजवान जहीर और यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मध्य जोन दीपांकर सिंह सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को तुलसीपुर थाना क्षेत्र के बेलीखुर्द गांव में मतदान के दौरान रिजवान जहीर और दीपांकर सिंह के समर्थकों के बीच संघर्ष हो गया था. उसके बाद दीपांकर सिंह की दो लग्जरी गाड़ियां फूंक दी गईं और दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.

जानकारी देते एसपी हेमंत कुटियाल.

जानें क्या है पूरा मामला
पूर्व सांसद रिजवान जहीर की पत्नी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हुमा रिजवान जिला पंचायत क्षेत्र नवानगर से बसपा समर्थित उम्मीदवार हैं. इसी क्षेत्र से दीपांकर सिंह की पत्नी अरुणिमा सिंह कांग्रेस के समर्थन से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं. सोमवार को दिनभर शांतिपूर्ण मतदान के बाद देर शाम तुलसीपुर थाना क्षेत्र के बेलीखुर्द गांव में पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद रमीज नेमत और दीपांकर सिंह का आमना-सामना हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते मारपीट होने लगी. इस मारपीट में दोनों ही पक्षों से 6 लोग घायल हो गए. इसमें रिजवान जहीर के दामाद रमीज नेमत को भी काफी चोट आई हैं.

गाड़ियों में तोड़फोड़ और अगजनी

बवाल बढ़ता देख रिजवान जाहिर के समर्थक भी घटना स्थल पर जुटने लगे. उनके समर्थकों की बढ़ती संख्या देखते हुए दीपांकर सिंह और उनके समर्थक अपने वाहन छोड़कर मौके से भाग गए. इसके बाद अपने अन्य समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद ने दीपांकर सिंह के वाहनों में आग लगवा दी और उनमें तोड़फोड़ कराई.

इसे भी पढ़ें- बवाल के बीच बलरामपुर में हुआ मतदान, 64 फीसदी हुई वोटिंग

बड़ी संख्या में फोर्स तैनात
इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता की गई. घटना की सूचना मिलते ही डीएम श्रुति और एसपी हेमंत कुटियाल मौके पर पहुंचे. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पीएसी और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. घटना के बाद देवीपाटन क्षेत्र के आईजी डॉ. राकेश सिंह भी बलरामपुर पहुंचे. इस मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद रिजवान जहीर को उनके तुलसीपुर स्थित आवास से गिरफ्तार किया. इसके साथ ही पुलिस ने रात में ही पूर्व सांसद रिजवान जहीर और कांग्रेस नेता दीपांकर सिंह समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने रात से इन सभी को अज्ञात स्थान पर रखा जिससे इनके समर्थकों का जमावड़ा न लगे. बावजूद इसके जब इन्हें न्यायालय में पेश करने के लिए लाया गया तो दोनों खेमों के समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

क्या बोले एसपी हेमंत कुटियाल
एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि बेलीखुर्द गांव में दोनों पक्षों के बीच पहले वाद-विवाद और हाथापाई हुई. इसके बाद में वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी गई. इस मामले में दोनों पक्षों से अभियोग पंजीकृत कर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर और दीपांकर सिंह समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. एसपी ने यह भी बताया कि जिलाधिकारी श्रुति के आदेश पर इन सभी पर रासुका की कार्रवाई भी की जाएगी.

Last Updated : Apr 27, 2021, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.