ETV Bharat / state

सड़क हादसे में आठ लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

बलरामपुर में तुलसीपुर थाना क्षेत्र के हरैया-तुलसीपुर सड़क मार्ग पर बाइक और तेज रफ्तार टेंपो में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसा.
सड़क हादसा.
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 5:29 AM IST

बलरामपुर: जनपद के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के हरैया-तुलसीपुर सड़क मार्ग शंकरपुर ग्राम के पास बाइक और तेज रफ्तार टेंपो में भिड़ंत हो गई. इससे टेंपो पलट गया. इस टेंपो में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

टेंपो और बाइक में आमने-सामने हुई भिड़ंत

रविवार को शंकरपुर चौराहे के पास टेंपो और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत होने से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग सिरसिया श्रावस्ती से पचपेड़वा जा रहे थे. इसमें बाइक सवार बाल-बाल बच गया. हादसे में टेंपो सवार राजपाल (26), शंकर मंडल (32), प्रदीप मंडल (18), शिवकुमार (32), गोविंद (18) शिवम पांडेय (टेंपो ड्राइवर), बृजेश कुमार (24) और मनीष कुमार (29) घायल हो गए. सभी घायलों को एंबुलेंस से तुलसीपुर स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया.

तीन लोगों की स्थिति गंभीर

स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. सुमंत ने बताया कि घायलों में शंकर मंडल, प्रदीप मंडल और राजपाल की स्थिति गंभीर है, जिन्हें जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया है. घायलों का इलाज चल रहा है. ड्राइवर शिवम पांडे ने बताया कि सिरसिया श्रावस्ती से बुकिंग पर सभी को लेकर पचपेड़वा जा रहा था. इसी बीच तुलसीपुर शंकर नगर में हादसा हो गया. घायल शंकर मंडल और प्रदीप मंडल ने बताया कि वह सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, सभी यहां फेरी का कार्य करते हैं.

बलरामपुर: जनपद के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के हरैया-तुलसीपुर सड़क मार्ग शंकरपुर ग्राम के पास बाइक और तेज रफ्तार टेंपो में भिड़ंत हो गई. इससे टेंपो पलट गया. इस टेंपो में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

टेंपो और बाइक में आमने-सामने हुई भिड़ंत

रविवार को शंकरपुर चौराहे के पास टेंपो और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत होने से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग सिरसिया श्रावस्ती से पचपेड़वा जा रहे थे. इसमें बाइक सवार बाल-बाल बच गया. हादसे में टेंपो सवार राजपाल (26), शंकर मंडल (32), प्रदीप मंडल (18), शिवकुमार (32), गोविंद (18) शिवम पांडेय (टेंपो ड्राइवर), बृजेश कुमार (24) और मनीष कुमार (29) घायल हो गए. सभी घायलों को एंबुलेंस से तुलसीपुर स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया.

तीन लोगों की स्थिति गंभीर

स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. सुमंत ने बताया कि घायलों में शंकर मंडल, प्रदीप मंडल और राजपाल की स्थिति गंभीर है, जिन्हें जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया है. घायलों का इलाज चल रहा है. ड्राइवर शिवम पांडे ने बताया कि सिरसिया श्रावस्ती से बुकिंग पर सभी को लेकर पचपेड़वा जा रहा था. इसी बीच तुलसीपुर शंकर नगर में हादसा हो गया. घायल शंकर मंडल और प्रदीप मंडल ने बताया कि वह सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, सभी यहां फेरी का कार्य करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.