बलरामपुर: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी के नेतृत्व में तीसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मतदान करवाने के लिए तमाम तैयारियों को जांचा जा रहा है. शांतिपूर्ण ढंग से और बिना किसी समस्या के चुनावों को कराने के लिए जिलाधिकारी श्रुति ने बलरामपुर की कलेक्ट्रेट में स्थित मतपेटी बेयर हाउस, ईवीएम-वीवीपैट स्ट्रांग रूम और मालखाने का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को निर्देश भी दिए.
इसे भी पढ़ें:पंचायत कर्मियों ने किया महिला से गैंगरेप, पुलिस ने किया पीड़िता का चालान
16 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
बलरामपुर जिले में 16 लाख 78 हजार से अधिक मतदाता आने वाले 26 अप्रैल को मतदान करेंगे. बलरामपुर की जनता तीसरे चरण के दौरान 800 ग्रामसभा 40 जिला पंचायत क्षेत्र 934 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 10,038 ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान करेगी. इसके लिए जिले में चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मतदान के दिन मतपेटियों से जुड़ी कोई समस्या ना उत्पन्न हो और मतगणना को सुचारू रूप से संपन्न करवाया जा सके, इसलिए जिलाधिकारी श्रुति लगातार तैयारयों का जायज़ा ले रही है.
जिले में तीसरे चरण में होना है मतदान
जिले में तीसरे चरण में चुनाव होना है. इस दौरान तकरीबन 7000 मतपेटिकाओं और 67,15,096 मतपत्रों का प्रयोग होगा. इस चुनाव में ग्राम पंचायत अध्यक्ष, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत वार्ड, जिला पंचायत वार्ड के मतदान के लिए वोटर्स को अलग-अलग पर्चियां दी जाएंगी. मतदाता अपना मुहर लगाने के बाद एक ही मतपेटिका में पर्चियों को डालेंगे.