ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा 2020 : बलरामपुर के शक्तिपीठ देवीपाटन में लगा श्रद्धालुओं का तांता

author img

By

Published : Nov 30, 2020, 1:18 PM IST

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बलरामपुर के देवीपाटन शक्तिपीठ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. स्नानदान के दौरान सभी श्रद्धालुओं से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की जा रही है. प्रवेश द्वार के अलावा भी जगह-जगह पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गयी है.

कार्तिक पूर्णिमा स्नान
कार्तिक पूर्णिमा स्नान

बलरामपुर : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में सुबह से ही स्नानदान के लिए श्रद्धालुओं का तांंता लगा है. श्रद्धालु सूर्य कुंड में स्नान कर मां पाटेश्वरी के दर्शन पूजन करते हुए मांगलिक संस्कार करा रहे हैं. शक्तिपीठ पर भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात किए गये हैं.

श्रद्धालुओं का लगा तांता

सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सुबह से ही दूरदराज से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं का शक्तिपीठ देवीपाटन में तांता लगा है. श्रद्धालु पवित्र सरोवर सूर्यकुंड में स्नान करने के दौरान कोविड निर्देशों का पालन भी कर रहे हैं. श्रद्धालु मां पाटेश्वरी का दर्शन पूजन करते हुए परिवार की मनौतियों के मुताबिक बच्चों के मुंडन, जनेऊ आदि मांगलिक संस्कार करा रहे हैं. शक्तिपीठ के अलावा बलरामपुर में राप्ती नदी के तट पर, उतरौला में दुखहरन नाथ सरोवर पर श्रद्धालुओं ने स्नान दान किया.

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
शक्ति पीठ पर जुटे भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं. मंदिर में सीसीटीवी कैमरा के जरिए प्रशासन पूरे मंदिर परिसर पर नजर बनाए हुए हैं. शक्तिपीठ से जुड़ी हरैया-तुलसीपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी है.

मास्क पहनकर ही शक्तिपीठ में प्रवेश करने की अपील
मंदिर प्रशासन की तरफ से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील लगातार की जा रही है. शक्ति पीठ के पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी ने बताया कि मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों और बाकी जगहों पर भी ऑटोमैटिक सैनिटाइजर मशीन लगाए गये हैं. सभी दर्शनार्थियों से अपील की जा रही है कि सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल जरुर करें.

बलरामपुर : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में सुबह से ही स्नानदान के लिए श्रद्धालुओं का तांंता लगा है. श्रद्धालु सूर्य कुंड में स्नान कर मां पाटेश्वरी के दर्शन पूजन करते हुए मांगलिक संस्कार करा रहे हैं. शक्तिपीठ पर भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात किए गये हैं.

श्रद्धालुओं का लगा तांता

सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सुबह से ही दूरदराज से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं का शक्तिपीठ देवीपाटन में तांता लगा है. श्रद्धालु पवित्र सरोवर सूर्यकुंड में स्नान करने के दौरान कोविड निर्देशों का पालन भी कर रहे हैं. श्रद्धालु मां पाटेश्वरी का दर्शन पूजन करते हुए परिवार की मनौतियों के मुताबिक बच्चों के मुंडन, जनेऊ आदि मांगलिक संस्कार करा रहे हैं. शक्तिपीठ के अलावा बलरामपुर में राप्ती नदी के तट पर, उतरौला में दुखहरन नाथ सरोवर पर श्रद्धालुओं ने स्नान दान किया.

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
शक्ति पीठ पर जुटे भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं. मंदिर में सीसीटीवी कैमरा के जरिए प्रशासन पूरे मंदिर परिसर पर नजर बनाए हुए हैं. शक्तिपीठ से जुड़ी हरैया-तुलसीपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी है.

मास्क पहनकर ही शक्तिपीठ में प्रवेश करने की अपील
मंदिर प्रशासन की तरफ से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील लगातार की जा रही है. शक्ति पीठ के पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी ने बताया कि मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों और बाकी जगहों पर भी ऑटोमैटिक सैनिटाइजर मशीन लगाए गये हैं. सभी दर्शनार्थियों से अपील की जा रही है कि सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल जरुर करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.