ETV Bharat / state

सीएम योगी ने की घोषणा, चार जोन में होगा देवीपाटन शक्तिपीठ का विकास - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी के बलरामपुर में स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ के विकास के लिए सीएम योगी ने कई घोषणाएं की है, जिसमें शक्तिपीठ को चार जोन में बांट कर विकास किया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार से 6 करोड़ रुपये का बजट निर्गत कर दिया गया है.

देवीपाटन मंदिर
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 9:46 AM IST

बलरामपुर: जिले को पर्यटन की दृष्टि से समृद्ध बनाने और यहां पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा करने के लिए आगामी वर्षों में तमाम काम किए जाएंगे. इसके लिए पिछले 28 अगस्त को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जिले के देवीपाटन शक्तिपीठ में ही पर्यटन विभाग के आलाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की थी.

देवीपाटन शक्तिपीठ का होगा चार जोन में होगा विकास

इस समीक्षा बैठक के दौरान यह तय किया गया कि देवीपाटन शक्तिपीठ और इससे जुड़े स्थानों को चार जोन में बांटकर यात्री की सुविधाओं को बढ़ाया जाए. जिसमें दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों को ठहरने की सुविधा, गाड़ियों के पार्किंग की सुविधा, शौचालय, ग्रीनरी और सजावट इत्यादि की सुविधाएं दी जाए.

साथ ही यात्रियों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाए. इससे न केवल पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा, बल्कि देवीपाटन शक्तिपीठ और इससे जुड़े इलाके का विकास भी होगा.

पढ़ें: जानिए क्या है सिद्ध शक्तिपीठ देवी पाटन की लोक जीवन में मान्यता और महत्ता

सीएम योगी ने शक्तिपीठ को लेकर कीं घोषणाएं

  • देवीपाटन शक्तिपीठ में चैत्र नवरात्रि में 1 माह के लगने वाले मेले को राजकीय मेले का मिलेगा दर्जा.
  • देवीपाटन शक्तिपीठ को पर्यटन विभाग के अंतर्गत लाया गया है.
  • शक्तिपीठ से जुड़े स्थानों को चार जोन में बांटकर विकास किया जाएगा.
  • यात्री हॉल, एडमिन ब्लॉक, शौचालय का निर्माण, वाहनों के लिए पार्किंग एरिया का निर्माण किया जाएगा.
  • मंदिर के आसपास के इलाकों में ग्रीनरी का निर्माण,पार्कों का निर्माण करवाया जाएगा.
  • केंद्र सरकार द्वारा तकरीबन 6 करोड़ रुपये का बजट निर्गत कर दिया गया है.
  • सभी परियोजनाओं पर काम जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा.

बलरामपुर जिला पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है. यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रुचि वाले जिलों में शामिल है. गोरक्षनाथ पीठ के अंतर्गत आने वाले देवीपाटन शक्तिपीठ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि देवीपाटन शक्तिपीठ से जुड़े स्थानों में यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने और यात्रियों की संख्या में इजाफा करने के लिए सीएम योगी ने कई घोषणाएं की हैं.

राजकीय निर्माण निगम और पर्यटन विभाग देवीपाटन शक्तिपीठ और शक्तिपीठ से जुड़े स्थानों को चार जोनो में बांटकर विकास कार्य करवाया जाएगा. इसमें यात्री हॉल का निर्माण, एडमिन ब्लॉक का निर्माण, शौचालय का निर्माण, बसों गाड़ियों व अन्य वाहनों के लिए पार्किंग एरिया का निर्माण, पोखरे का सौंदर्यीकरण, मंदिर के आसपास के इलाकों में ग्रीनरी का निर्माण, पार्कों का निर्माण करवाया जाएगा.
-कृष्णा करुणेश, जिलाधिकारी

बलरामपुर: जिले को पर्यटन की दृष्टि से समृद्ध बनाने और यहां पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा करने के लिए आगामी वर्षों में तमाम काम किए जाएंगे. इसके लिए पिछले 28 अगस्त को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जिले के देवीपाटन शक्तिपीठ में ही पर्यटन विभाग के आलाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की थी.

देवीपाटन शक्तिपीठ का होगा चार जोन में होगा विकास

इस समीक्षा बैठक के दौरान यह तय किया गया कि देवीपाटन शक्तिपीठ और इससे जुड़े स्थानों को चार जोन में बांटकर यात्री की सुविधाओं को बढ़ाया जाए. जिसमें दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों को ठहरने की सुविधा, गाड़ियों के पार्किंग की सुविधा, शौचालय, ग्रीनरी और सजावट इत्यादि की सुविधाएं दी जाए.

साथ ही यात्रियों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाए. इससे न केवल पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा, बल्कि देवीपाटन शक्तिपीठ और इससे जुड़े इलाके का विकास भी होगा.

पढ़ें: जानिए क्या है सिद्ध शक्तिपीठ देवी पाटन की लोक जीवन में मान्यता और महत्ता

सीएम योगी ने शक्तिपीठ को लेकर कीं घोषणाएं

  • देवीपाटन शक्तिपीठ में चैत्र नवरात्रि में 1 माह के लगने वाले मेले को राजकीय मेले का मिलेगा दर्जा.
  • देवीपाटन शक्तिपीठ को पर्यटन विभाग के अंतर्गत लाया गया है.
  • शक्तिपीठ से जुड़े स्थानों को चार जोन में बांटकर विकास किया जाएगा.
  • यात्री हॉल, एडमिन ब्लॉक, शौचालय का निर्माण, वाहनों के लिए पार्किंग एरिया का निर्माण किया जाएगा.
  • मंदिर के आसपास के इलाकों में ग्रीनरी का निर्माण,पार्कों का निर्माण करवाया जाएगा.
  • केंद्र सरकार द्वारा तकरीबन 6 करोड़ रुपये का बजट निर्गत कर दिया गया है.
  • सभी परियोजनाओं पर काम जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा.

बलरामपुर जिला पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है. यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रुचि वाले जिलों में शामिल है. गोरक्षनाथ पीठ के अंतर्गत आने वाले देवीपाटन शक्तिपीठ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि देवीपाटन शक्तिपीठ से जुड़े स्थानों में यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने और यात्रियों की संख्या में इजाफा करने के लिए सीएम योगी ने कई घोषणाएं की हैं.

राजकीय निर्माण निगम और पर्यटन विभाग देवीपाटन शक्तिपीठ और शक्तिपीठ से जुड़े स्थानों को चार जोनो में बांटकर विकास कार्य करवाया जाएगा. इसमें यात्री हॉल का निर्माण, एडमिन ब्लॉक का निर्माण, शौचालय का निर्माण, बसों गाड़ियों व अन्य वाहनों के लिए पार्किंग एरिया का निर्माण, पोखरे का सौंदर्यीकरण, मंदिर के आसपास के इलाकों में ग्रीनरी का निर्माण, पार्कों का निर्माण करवाया जाएगा.
-कृष्णा करुणेश, जिलाधिकारी

Intro:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे गृह जनपद यानी बलरामपुर जिले को पर्यटन की दृष्टि से समृद्ध बनाने और यहां पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा करने के लिए आगामी वर्षों में तमाम काम किए जाएगा। इसके लिए बीते 28 अगस्त को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जिले के तुलसीपुर में स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ में ही पर्यटन विभाग के आला अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की थी। इस समीक्षा बैठक के दौरान यह तय किया गया कि देवीपाटन शक्तिपीठ व इससे जुड़े स्थानों को चार जोन में बांटकर यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए काम किया जाएगा। इसका मकसद यह था यह है कि दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों को यहां पर ठहरने, उनकी गाड़ियों के पार्किंग की सुविधा, शौचालय, ग्रीनरी व सजावट इत्यादि की सुविधाएं, यात्री सुरक्षा में बढ़ोतरी करने के साथ साथ उन्हें तमाम मुहैया हो सकें। इससे न केवल पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो, बल्कि देवीपाटन शक्तिपीठ और इससे जुड़े इलाके का विकास भी हो।


Body:इस बारे में जानकारी देते हुए हमें जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि देवीपाटन शक्तिपीठ से जुड़े स्थानों में यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने व यात्रियों की संख्या में इजाफा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुसार राजकीय निर्माण निगम व पर्यटन विभाग देवीपाटन शक्तिपीठ व शक्तिपीठ से जुड़े स्थानों को चार जोन में बांटकर विकास कार्य करवाया जाएगा। इसमें यात्री हॉल का निर्माण, एडमिन ब्लॉक का निर्माण, शौचालय का निर्माण, बसों गाड़ियों व अन्य वाहनों के लिए पार्किंग एरिया का निर्माण, पोखरे का सौंदर्यीकरण, मंदिर के आसपास के इलाकों में ग्रीनरी का निर्माण, पार्कों का निर्माण करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा की 4 जोन में बटे इन कामों के लिए पर्यटन विभाग को केंद्र सरकार द्वारा तकरीबन 6 करोड़ों का बजट निर्गत कर दिया गया है। वहीं, राज्य सरकार अपने हिस्से का बजट दे करके काम शुरू करवाएगी। उन्होंने कहा कि राजकीय निर्माण निगम, इन सभी परियोजनाओं पर काम जल्द से जल्द शुरू कर देगा, जिससे आने वाले चैत्र नवरात्र के मेले में यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी हो सके और यात्रियों-श्रद्धालुओं की संख्या में इज़ाफ़ा भी हो।


Conclusion:हम आपको बताते चलें की बलरामपुर जिला पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रूचि वाले जिलों में शामिल है। गोरक्षनाथ पीठ के अंतर्गत आने वाले देवीपाटन शक्तिपीठ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वहज से से यहां पर पहले बजी तमाम कार्य किए जाते रहे हैं।
हम आपको अवगत कराते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की एक बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि तुलसीपुर में स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ में लगने वाले चैत्र नवरात्रि के 1 माह के मेले को राजकीय मेले का दर्जा जाएगा। इसके साथ ही देवीपाटन शक्तिपीठ को पर्यटन विभाग के अंतर्गत लाया गया है, जिससे यहां पर पर्यटन की संभावनाओं को तलाश कर शक्तिपीठ व इससे जुड़े तमाम स्थलों का विकास किया जाएगा। इसी के अंतर्गत तमाम कार्य अब शुरू किए जा रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.