बलरामपुर: बीते 28 अगस्त को सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. यह बैठक जिले के तुलसीपुर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ में ही पर्यटन विभाग के आलाग अधिकारियों के साथ आयोजित की गई थी. जिसमें देवीपाटन शक्तिपीठ और इससे जुड़े स्थानों पर सुविधाओं के विकास पर चर्चा की गई.
डीएम कृष्णा करुणेश ने दी जानकारी
देवीपाटन शक्तिपीठ से जुड़े स्थानों में यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने और यात्रियों की संख्या में इजाफा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा की थी. जिसके अनुसार राजकीय निर्माण निगम और पर्यटन विभाग देवीपाटन शक्तिपीठ और शक्तिपीठ से जुड़े स्थानों को 4 जोन में बांटकर विकास कार्य करवाया जाएगा.
इसमें यात्री हॉल का निर्माण, एडमिन ब्लॉक का निर्माण, शौचालय का निर्माण, बसों और गाड़ियों के साथ ही अन्य वाहनों के लिए पार्किंग एरिया का निर्माण, पोखरे का सौंदर्यीकरण, मंदिर के आसपास के इलाकों में ग्रीनरी का निर्माण, पार्कों का निर्माण करवाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- अब छूटेगी मोबाइल की लत, बरेली में खुला नशा मुक्ति केंद्र
योजनाओं पर जल्द शुरु होगा काम
जिलाधिकारी ने बताया कि 4 जोन में बांटे गए इन कार्यों के लिए पर्यटन विभाग को केंद्र सरकार द्वारा तकरीबन 6 करोड़ों का बजट निर्गत कर दिया गया है. वहीं, राज्य सरकार अपने हिस्से का बजट देकर काम शुरू करवाएगी. राजकीय निर्माण निगम इन सभी परियोजनाओं पर काम जल्द से जल्द शुरू कर देगा, जिससे आने वाले चैत्र नवरात्र के मेले में यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी हो सके और यात्रियों-श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा भी हो.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठी, विकास भवन में निकाला गया कैंडल मार्च
पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बलरामपुर जिला
बलरामपुर जिला पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है. यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रूचि वाले जिलों में शामिल है. गोरक्षनाथ पीठ के अंतर्गत आने वाले देवीपाटन शक्तिपीठ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से यहां पर पहले भी तमाम कार्य किए जाते रहे हैं.
चैत्र नवरात्रि के मेले को मिलेगा राजकीय मेले का दर्जा
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में तुलसीपुर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ में लगने वाले चैत्र नवरात्रि के 1 माह के मेले को राजकीय मेले का दर्जा जाएगा. इसके साथ ही देवीपाटन शक्तिपीठ को पर्यटन विभाग के अंतर्गत लाया गया है, जिससे यहां पर पर्यटन की संभावनाओं को तलाश कर शक्तिपीठ और इससे जुड़े तमाम स्थलों का विकास किया जाएगा.