ETV Bharat / state

बलरामपुर: आतंकी अबू युसूफ को लेकर दिल्ली रवाना हुई स्पेशल सेल की टीम - delhi police special cell team

delhi police special cell team moved to delhi from balrampur with isis terroist
delhi police special cell team moved to delhi from balrampur with isis terroist
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 8:29 PM IST

19:35 August 23

आतंकी अबू यूसुफ की निशानदेही पर टीम ने कई जगह से साक्ष्य जुटाए

बलरामपुर: दिल्ली स्पेशल सेल व एटीएस की टीम आतंकी को लेकर रवाना हो गई है. आतंकी अबू यूसुफ की निशानदेही पर टीम ने कई जगह से साक्ष्य जुटाए. आतंकी के घर से टीम ने बारूद, जैकेट व ISIS का झंडा बरामद किया है. वहीं स्थानीय पुलिस ने मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

19:35 August 23

आतंकी अबू यूसुफ की निशानदेही पर टीम ने कई जगह से साक्ष्य जुटाए

बलरामपुर: दिल्ली स्पेशल सेल व एटीएस की टीम आतंकी को लेकर रवाना हो गई है. आतंकी अबू यूसुफ की निशानदेही पर टीम ने कई जगह से साक्ष्य जुटाए. आतंकी के घर से टीम ने बारूद, जैकेट व ISIS का झंडा बरामद किया है. वहीं स्थानीय पुलिस ने मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

Last Updated : Aug 23, 2020, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.