ETV Bharat / state

अवैध संबंध के शक में अधेड़ की पीट पीट कर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार - थाना प्रभारी तेज नारायण गुप्ता

बलरामपुर में एक अधेड़ की अवैध संबंध में शक के आधार पर लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
अधेड़ की पीट पीट कर हत्या
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 8:33 PM IST

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने दी जानकारी

बलरामपुर: जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गांव में एक अधेड़ की अवैध संबंध के शक में पीट पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर गांव की एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.


मिली जानकारी के अनुसार गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम भुसेलवा निवासी राज कुमार वर्मा (45) सोमवार रात घर से धान की रखवाली कह कर खेत में गए थे. देर रात अचानक गांव में शोर सुनकर राज कुमार का बेटा रमेश और उसका चचेरा भाई नंदलाल भग्गन के घर के पास पहुंचे. यहां देखा कि गांव के रहने वाले साधु और उसकी पत्नी निर्मला और रामबरन लाठी डंडों से राजकुमार को बुरी तरह पीट रहे थे. रमेश और नदलाल के पहुंचने पर साधू, राम बरन और निर्मला तीनों गाली गलौज देते हुए मौके से भाग गए. रमेश का आरोप है की तीनो लोगों ने अवैध संबंध के आधार पर उनके पिता को बुरी तरह लाठी डंडों से पीट कर उन्हे गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले में उसके पिता का पैर टूट गया और गंभीर चोट आई. गंभीर अवस्था में गांव वालों की मदद से राज कुमार को तुलसीपुर इलाज के लिए ले जाया गया. जहां, डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े-मौलवी करना चाहता था कुकर्म, देता था जिन्न और कबूतर बनाने की धमकी, इसलिए कर दी हत्या

इस घटना की जानकारी राज कुमार के परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्राम प्रधान राकेश सोनकर ने बताया कि मृतक राजकुमार के चार लड़के और एक लड़की है. मृतक के पत्नी का करीब दस वर्ष पूर्व ही देहांत हो चुका है. गौरा चौराहा थाना प्रभारी तेज नारायण गुप्ता ने बताया कि गांव के कुछ लोगों को शक था कि राज कुमार का राम बरन के घर की एक महिला से संबंध था. शक के आधार पर राज कुमार की पिटाई की गई.

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हे न्यायलय भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़े-नहर किनारे झाड़ियों में मिला कई दिन पुराना बच्चे का शव, किसने और क्यों फेंका?

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने दी जानकारी

बलरामपुर: जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गांव में एक अधेड़ की अवैध संबंध के शक में पीट पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर गांव की एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.


मिली जानकारी के अनुसार गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम भुसेलवा निवासी राज कुमार वर्मा (45) सोमवार रात घर से धान की रखवाली कह कर खेत में गए थे. देर रात अचानक गांव में शोर सुनकर राज कुमार का बेटा रमेश और उसका चचेरा भाई नंदलाल भग्गन के घर के पास पहुंचे. यहां देखा कि गांव के रहने वाले साधु और उसकी पत्नी निर्मला और रामबरन लाठी डंडों से राजकुमार को बुरी तरह पीट रहे थे. रमेश और नदलाल के पहुंचने पर साधू, राम बरन और निर्मला तीनों गाली गलौज देते हुए मौके से भाग गए. रमेश का आरोप है की तीनो लोगों ने अवैध संबंध के आधार पर उनके पिता को बुरी तरह लाठी डंडों से पीट कर उन्हे गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले में उसके पिता का पैर टूट गया और गंभीर चोट आई. गंभीर अवस्था में गांव वालों की मदद से राज कुमार को तुलसीपुर इलाज के लिए ले जाया गया. जहां, डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े-मौलवी करना चाहता था कुकर्म, देता था जिन्न और कबूतर बनाने की धमकी, इसलिए कर दी हत्या

इस घटना की जानकारी राज कुमार के परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्राम प्रधान राकेश सोनकर ने बताया कि मृतक राजकुमार के चार लड़के और एक लड़की है. मृतक के पत्नी का करीब दस वर्ष पूर्व ही देहांत हो चुका है. गौरा चौराहा थाना प्रभारी तेज नारायण गुप्ता ने बताया कि गांव के कुछ लोगों को शक था कि राज कुमार का राम बरन के घर की एक महिला से संबंध था. शक के आधार पर राज कुमार की पिटाई की गई.

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हे न्यायलय भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़े-नहर किनारे झाड़ियों में मिला कई दिन पुराना बच्चे का शव, किसने और क्यों फेंका?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.